Marriage Certificate : जाने क्यों जरूरी है शादी का रजिस्ट्रेशन, कैसे और कहां काम आता है मैरिज सर्टिफिकेट?
नई दिल्ली :- Marriage Certificate, आज हम आपको मैरिज सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएंगे कि यह कहां और कैसे काम आता है. किसी भी सरकारी व्यवस्था का लाभ लेने के लिए विवाहित जोड़े के पास शादी का सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है. यह मैरिज सर्टिफिकेट कई जगह काम आता है और अब इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है. आइए जानते हैं इसे क्यों और कैसे बनाया जाता है.
Marriage Certificate रजिस्ट्रेशन
यह सर्टिफिकेट एक कानूनी प्रमाण पत्र होता है जो आपकी शादी को वैधानिक बनाता है. यह मैरिज सर्टिफिकेट सभी धर्म के विवाहित जोड़ों के लिए अनिवार्य होता है. इसको बनवाने के लिए विवाहित जोड़े को रजिस्ट्रार के सामने अपनी शादी के कुछ प्रमाण और गवाह प्रस्तुत करने पड़ते हैं, जिसके बाद रजिस्ट्रार शादी का सर्टिफिकेट बना कर उन्हें सौंप देता है. जैसा कि हम आपको बता चुके हैं यह एक कानूनी सर्टिफिकेट है, इसलिए सरकारी व्यवस्था का लाभ लेने के लिए आपके पास इस सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य है. आइए जानते हैं कि यह कहां काम आता है.
सरकारी व्यवस्थाओं का लाभ पाने के लिए जरूरी Marriage Certificate
मैरिज सर्टिफिकेट से आपको कई सरकारी व्यवस्था का लाभ मिल सकता है. ये लाभ निम्न प्रकार के हो सकते हैं
•शादी के बाद मैरिज सर्टिफिकेट देकर आप ज्वाइंट बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.
•अगर आप पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.
•अगर आप शादी के बाद बीमा करवाना चाहते हैं तब भी आपको यह सर्टिफिकेट लगाना होगा.
•अगर कोई दंपति विदेश में स्थाई निवास के लिए आवेदन करता है तो वहां भी मैरिज सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
•मान लीजिए कोई महिला शादी के बाद अपना सरनेम नहीं बदलना चाहती तो बिना मैरिज सर्टिफिकेट के उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
•अगर दंपति में से कोई एक व्यक्ति शादी के बाद धोखा देकर भाग जाता है तो शिकायत दर्ज करने के लिए भी आपको सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.
•अगर आप अपने पार्टनर से तलाक लेने के लिए अर्जी लगाते हैं तो उसके लिए भी आपको मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा.
ऑनलाइन बनवाएं अपना Marriage Certificate
आपको बता दें कि कोरोना के चलते मैरिज सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया था. इसको अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा, जो नीचे बताए गए हैं
1. पति-पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र या फिर कक्षा दसवीं का पासिंग सर्टिफिकेट
2. विवाहित जोड़े के आधार कार्ड
3. पति-पत्नी के पासपोर्ट साइज के चार-चार फोटो
4. वर वधु के शादी के दो फोटो, जिनमें उनका चेहरा साफ दिखाई देता हो.
5. शादी के कार्ड का फोटो.
इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ पति पत्नी को रजिस्ट्रार के सामने उपस्थित होना होगा. जिन गांव यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, वे दंपति शादी के पंजीकरण के लिए अधिकारी के कार्यालय में संपर्क करें.