ब्रेकिंग न्यूज

Mahesh Bhatt: दिन में बेटी और रात को बैड पर बीवी बनाकर रखते थे महेश भट्ट, चौंकाने वाला किया खुलासा

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट का आज ही के दिन 20 सितंबर 1948 को नानाभाई भट्ट और शिरीन मोहम्मद अली के घर जन्म हुआ था. मुंबई में जन्मे महेश ने हिंदी सिनेमा को एक से एक हिट फिल्में अर्थ, आशिकी, क्रिमिनल, सारांश दी हैं.

उन्होंने राज, जिस्म, पाप, मर्डर, रोग, जहर, मर्डर 2, जिस्म 2 जैसी कई बोल्ड फिल्मों के डायरेक्शन किया है. महेश भट्ट अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहे. आइए आज उनके बर्थडे पर आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं.

google copy 192

बेबाक और विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं
प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ चर्चा में रही है. वो अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं. महेश के पिता का भी फिल्मों से नाता था. वो हिंदी और गुजराती सिनेमा में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. कहते हैं कि महेश के पिता ने उनकी मां से कभी शादी नहीं की. मां को कोई पहचान नहीं थी, इसलिए महेश के स्कूल के रिपोर्ट कार्ड पर मामा साइन करते थे.

WhatsApp Image 2020 06 14 at 4.45.57 AM

महेश माटूंगा के एक स्कूल में पढ़ते थे और पैसे कमाने के लिए छुट्टियों में जॉब भी करते थे. इसी दौरान उन्होंने प्रोडक्ट विज्ञापन भी बनाए. इसी दौरान उनकी मुलाकात डायरेक्टर राज खोसला से हुई. फिर महेश ने राज के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की.

अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने स्मिता पाटिल और विनोद खन्ना के सेक्रेटरी के रूप में भी काम किया था. ‘मंजिलें और भी हैं’ फिल्म से उन्होंने बतौर निर्देशक अपना डायरेक्टोरियल करियर शुरू किया था।

See also  Election Results Live: राजस्थान, MP, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनावी नतीजों की Live अपडेट्स

navbharat times

लोरिएन ब्राइट से की थी पहली शादी
महेश भट्ट की पहली पत्नी का नाम लोरिएन ब्राइट था. दोनों की पहली मुलाकात उन दिनों हुई थी जब महेश भट्ट कॉलेज में पढ़ते थे और लोरिएन बॉम्बे स्कॉटिश अनाथालय में पढ़ती थीं. दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार भी शुरू हो गया.

कहा जाता है कि महेश भट्ट लोरिएन से मिलने उनके अनाथालय में जाते थे लेकिन एक दिन वे पकड़े गए. हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था और तब लोरिएन ने अपना नाम बदलकर किरण कर लिया था.

महेश ने जब लॉरेन से शादी की थी, तब उनकी उम्र 20 साल थी. कहा जाता है कि जब महेश भट्ट का नाम परवीन बाबी से जुड़ने लगा था तो यह बात उनकी पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिस वजह से दोनों अलग हो गए.

… जब परवीन बाबी से किया प्यार का इजहार
महेश भट्ट पहले से शादीशुदा होने के बाद भी परवीन बाबी के साथ रिश्ते में आए थे. उन्होंने साल 1977 में परवीन से अपने प्यार का इजहार किया था. इतना ही नहीं, वह अपनी पत्नी को छोड़कर अभिनेत्री के साथ उन दिनों लिव-इन में रहने लगे थे.

See also  Election Results Live: राजस्थान चुनावी RESULT सबसे पहले देखें यहाँ..

MAHESH 1

दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में पागल थे लेकिन जैसे ही महेश को परवीन की बीमारी Schizophrenia के बारे में पता चला तो दोनों का रिश्ता पूरी तरह बदल गया. महेश भट्ट और परवीन बाबी धीरे-धीरे अलग हो गए. वहीं, एक दिन परवीन बाबी का शव उनके घर में मिला.

दूसरी शादी के लिए कबूला इस्लाम
इसके बाद महेश भट्ट की जिंदगी में सोनी राजदान की एंट्री हुई. कहा जाता है कि जब महेश भट्ट का रिश्ता सोनी राजदान से जुड़ा था तब वह अपनी पहली पत्नी के साथ ही रह रहे थे. हालांकि, बाद में सोनी और महेश ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और फिर साल 1986 में शादी रचाई, जिसके बाद कपल की दो बेटियां शाहीन भट्ट और आलिया भट्ट हुईं.

When Mahesh Bhatt saw Parveen Babi with kitchen knife

बेटी को किया किस
महेश भट्ट ने उस समय सबसे ज्यादा बवाल खड़ा कर दिया था, जब वह अपनी बेटी पूजा के साथ एक फोटोशूट में लिपलॉक करते दिखे थे. इस फोटोशूट के बाद महेश को चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ था. इस फोटोशूट के दौरान पूजा अपने पापा महेश भट्ट की गोदी में बैठी दिखी थीं और दोनों किस कर रहे थे.

रिया और जिया संग वायरल हुईं तस्वीरें
महेश भट्ट का नाम सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले के बाद भी काफी उछला था. उनकी और रिया चक्रवर्ती की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद दावा किया जाने लगा था कि रिया और महेश भट्ट के बीच एक रिश्ता है. इतना ही नहीं, उस समय महेश भट्ट के साथ जिया खान की फोटोज भी सामने आई थीं. लोगों का कहना था कि महेश के रिश्ते दोनों से काफी करीब रहे हैं.

See also  Election Results Live: राजस्थान चुनावी RESULT सबसे पहले देखें यहाँ

फिल्म सारांश को ऑस्कर के लिए मिली थी ऑफिशल एंट्री 
कहा जाता है कि बॉलीवुड की आईकॉनिक डांसर हेलन के सक्सेसफुल करियर के पीछे महेश भट्ट का हाथ है. 80 के दशक में आईकॉनिक डांसर हेलन का सिक्का बॉलीवुड इंडस्ट्री पर चलता था. कई डांस नंबर के लिए वह कई अवार्ड से नवाजी जा चुकी हैं.

महेश भट्ट की फिल्म लहू के दो रंग में काम करके उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका है. बहुत कम लोग यह जानते हैं कि महेश भट्ट की फिल्म सारांश भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसे ऑस्कर के लिए वर्ष 1985 में ऑफिशल एंट्री मिली थी.

इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए चुना गया था. महेश भट्ट स्वाभिमान और कभी-कभी जैसी टीवी सीरीज को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. महेश भट्ट सिर्फ एक मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर ही नहीं बल्कि एक अच्छे सिंगर भी हैं.

फिल्म मिस्टर एक्स के एक गाने को महेश भट्ट ने अपनी आवाज दी थी. इस फिल्म में उनके भतीजे इमरान हाशमी लीड रोल में थे. बॉलीवुड में म्यूजिक कंपोजर नदीम और श्रवण का पहला हिट एल्बम महेश भट्ट की फिल्म आशिकी से था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button