LIC Scheme : रिटायरमेंट को सुरक्षित करने के लिए अभी से करने लग जाये इस LIC स्कीम में निवेश
बिजनेस डेस्क :- LIC Scheme, यदि आप अपने बुढ़ापे की चिंता सता रही है. तो आपको रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेनी चाहिए. यह तो आपको पता होगा कि LIC देश की सबसे भरोसेमंद और बड़ी बीमा कंपनी है. एलआईसी समय-समय पर तरह-तरह की अच्छी स्कीम लाता रहता है. यदि आप भी LIC में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. LIC एक नई स्कीम लेकर आया जिसका नाम न्यू जीवन शांति योजना है. इस योजना निवेश करने के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद पूरी उम्र भर के लिए पेंशन दी जाती है. एलआईसी ईयर स्कीम लेने के लिए आपको Lump-Sum राशि निवेश करनी होती है.
LIC
एलआईसी की है न्यू जीवन शांति योजना एक एन्युटी प्लान है. इसका अर्थ यह है कि इसे खरीदते समय पेंशन की राशि फिक्स कर दी जाती है. इसके अंदर आपको दो तरह के विकल्प दिए जाते हैं. जिसके अंदर आपको एक Lump-Sum राशि जमा करना होता है. जिसके साथ आपको एक निश्चित समय की अवधि के बाद पेंशन मिले शुरू हो जाती है.
Deferred Annuity for Single Life
इस योजना के अंतर्गत आपको दो तरह के ऑप्शन चूज करने के लिए दिए जाते हैं. पहला ऑप्शन है Deferred Annuity for Single Life, और दूसरा ऑप्शन यह है कि Deferred Annuity for Joint Life. पहले ऑप्शन में आप एक व्यक्ति के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते है. और जब दूसरी पॉलिसी के अंदर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो उसके अकाउंट में जमा नॉमिनी को राशि दी जाती है. न्यू जीवन शांति योजना की न्यूनतम राशि 1.5 लाख रुपए हैं. इस स्कीम के अंतर्गत अधिकतम निवेश की राशि तय नही की गयी है.