Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
फाइनेंस

LIC Jeevan Azad Scheme: कुछ दिन में 50 हज़ार से ज्यादा बिक गयी ये स्कीम, मिलता है मोटा Return, जाने फुल डिटेल

LIC Jeevan Azad Scheme:- देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम है आमतौर पर LIC में निवेश की सुरक्षित माना जाता है इसलिए इसकी तमाम स्कीमों बड़ी संख्या में लोगों ने निवेश कर रखा है January 2023 में LIC ने एक स्कीम लॉन्च की थी जो सिर्फ 15 दिनों में 50,000 बिक गई LIC के अध्यक्ष MR Kumar मैं खुद इस बात की जानकारी दी थी इस स्कीम का नाम जीवन आजाद पॉलिसी है ये एक नॉन पार्टिसिपेटिंग बीमा स्कीम है.

LIC 2

मैच्योरिटी पर एकमुश्त मिलेगा पैसा

जीवन आजाद स्कीम में प्रीमियर भुगतान की अवधि माइनस 8 वर्ष है मान लीजिए कि कोई निवेशक 18 साल की पॉलिसी अवधि का विकल्प चुनता है तो उस व्यक्ति को 10 साल (18-8) के लिए ही प्रीमियर का भुगतान करना होगा, मैच्योरिटी पर पॉलिसी एकमुश्त राशि का भुगतान करने की गारंटी देती है इस पॉलिसी में मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए है इस पॉलिसी को 15 से 20 साल के लिए लिया जा सकता है.

मान लीजिए कोई 30 साल का व्यक्ति 18 साल के लिए जीवन आजाद स्कीम को लेता है तो वो 2 लाख रुपए के सम एश्योर्ड के लिए 12,038 रुपए 10 साल तक की जमा करेगा, इस स्कीम में 90 दिनों के बच्चों से लेकर 50 साल तक की उम्र में वाला व्यक्ति निवेश कर सकता है, LIC कि इस स्कीम को लेने वाला पॉलिसीहोल्डर सालाना, जमाई, तिमाही और मथली आधार पर प्रीमियर भर सकता है मैच्योरिटी पूरा होने पर पॉलिसी होल्डर्स को गारंटीड रिटर्न मिलता है.

अगर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी लेते समय चुना गया बेसिक सम एश्योर्ड या वार्षिक प्रीमियर का 7 गुना भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा हालांकि इसके लिए शर्त ये है की मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियर 105 प्रतिशत से कम ना हो.

दिसंबर तिमाही के नतीजे

LIC ने December की तिमाही में मुनाफे में 6,334 करोड़ों रुपए की भारी वृद्धि दर्ज की गई है जबकि 1 साल पहले की अवधि में यह 235 करोड़ों रुपए थी, Q3FY22 में 6,334 करोड़ रुपये की भारी वृद्धि दर्ज की है वही 1 साल पहले की अवधि में यह 235 करोड़ रुपए थी Q3FY22 में 97,620 करोड़ रुपये की तुलना में Q3FY23 में  LIC की शुद्ध प्रीमियम इनकम भी बढ़कर 1.1 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button