Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
दिल्ली

Largest Railway Station of India: ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, देश के हर हिस्से के लिए ट्रेनें रहती है उपलब्ध

Largest Railway Station of India:- आपने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा। इसके लिए आप किसी न किसी स्टेशन पर चढ़े होंगे. क्या आप जानते हैं देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? इस रेलवे स्टेशन से 24 घंटे बंधुआ जहाज आते हैं, रोजाना करीब 600 ट्रेनें चलती हैं और वहां से करीब 10 लाख लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आज हम आपको इस अनोखे और विशाल रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

Railway Station

भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन

भारत के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम हावड़ा जंक्शन है. यह देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने के साथ-साथ सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी है. इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफार्म बनाए गए हैं और 26 रेल लाइनें बिछाई गई हैं. जिससे रोजाना करीब 600 ट्रेनों का वहां से आना-जाना लगा रहता है. यह खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे हैं. हुगली नदी के तट पर बना यह रेलवे स्टेशन कोलकाता के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है. 1854 में देश की दूसरी ट्रेन इस जंक्शन से रवाना हुई.

सौन्दर्य में देश में प्रथम स्थान

इस हावड़ा जंक्शन को देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया गया है. कोलकाता के इस रेलवे स्टेशन को टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है. हावड़ा को देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में भी जगह मिली है. कोलकाता में हावड़ा के साथ-साथ सियालदह नाम का एक और प्रमुख रेलवे स्टेशन भी है. इसके साथ ही संतराची, शालीमार और कोलकाता रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल हैं.

इसे 1854 में बनाया गया था

हावड़ा रेलवे जंक्शन पूर्वी डिवीजन के अंतर्गत आता है.  रेलवे स्टेशन अपने गंतव्य के लिए प्रतिदिन 350 से अधिक ट्रेनें चलाता है. देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होने के साथ ही इसे गौरव भी प्राप्त है। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण वर्ष 1854 में हुआ था.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button