Largest Railway Station of India: ये है भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, देश के हर हिस्से के लिए ट्रेनें रहती है उपलब्ध
Largest Railway Station of India:- आपने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा। इसके लिए आप किसी न किसी स्टेशन पर चढ़े होंगे. क्या आप जानते हैं देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है? इस रेलवे स्टेशन से 24 घंटे बंधुआ जहाज आते हैं, रोजाना करीब 600 ट्रेनें चलती हैं और वहां से करीब 10 लाख लोगों का आना-जाना लगा रहता है. आज हम आपको इस अनोखे और विशाल रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन
भारत के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का नाम हावड़ा जंक्शन है. यह देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन होने के साथ-साथ सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी है. इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफार्म बनाए गए हैं और 26 रेल लाइनें बिछाई गई हैं. जिससे रोजाना करीब 600 ट्रेनों का वहां से आना-जाना लगा रहता है. यह खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे हैं. हुगली नदी के तट पर बना यह रेलवे स्टेशन कोलकाता के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है. 1854 में देश की दूसरी ट्रेन इस जंक्शन से रवाना हुई.
सौन्दर्य में देश में प्रथम स्थान
इस हावड़ा जंक्शन को देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में शामिल किया गया है. कोलकाता के इस रेलवे स्टेशन को टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 के नाम से भी जाना जाता है. हावड़ा को देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की लिस्ट में भी जगह मिली है. कोलकाता में हावड़ा के साथ-साथ सियालदह नाम का एक और प्रमुख रेलवे स्टेशन भी है. इसके साथ ही संतराची, शालीमार और कोलकाता रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल हैं.
इसे 1854 में बनाया गया था
हावड़ा रेलवे जंक्शन पूर्वी डिवीजन के अंतर्गत आता है. रेलवे स्टेशन अपने गंतव्य के लिए प्रतिदिन 350 से अधिक ट्रेनें चलाता है. देश का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन होने के साथ ही इसे गौरव भी प्राप्त है। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण वर्ष 1854 में हुआ था.