ब्रेकिंग न्यूज

KTF Gangster Death: कनाडा में पंजाब के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या, NIA की लिस्ट में था शामिल

खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके का कत्ल कर दिया गया है।

KTF  Gangster Death: खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के आतंकी हरदीप निज्जर के कत्ल को लेकर भारत-कनाडा के बीच तनाव के बीच कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ ​​सुक्खा दुनेके का कत्ल कर दिया गया है। वह पंजाब से साल 2017 में जाली पासपोर्ट तैयार करवा कनाडा फरार हुआ था।

शुरुआती जानकारी के अनुसार सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनीपिग में गोलियां मारी गई हैं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह उन 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है।

 

See also  LPG Cylinder Price: 50 रुपये सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर, बस ऐसे करनी होगी बुकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button