KIA ने दिया ग्राहकों को झटका, अब कार खरीदने के लिए देने होंगे 1 लाख एक्स्ट्रा
ऑटोमोबाइल :- 1 जनवरी से सभी कंपनियों की तरफ से कार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है. इसी दिशा में Kia मोटर्स ने भी अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है. कंपनी की तरफ से अपनी सभी कारों की कीमतों में 1 लाख रूपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. नई कीमतें 1January 2023 से लागू की जा चुकी है. Company की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बढ़ती कमोडिटी की वजह से कीमतों के साथ-साथ अप्रैल में आने वाले नए मिशन नॉर्म्स के अनुसार कारों को Upgrade करना होगा. भारत में कंपनी के पोर्टफोलियो में Kia Sonet, Kia Seltos, Kia Carens, Kia Carnival समेत Kia EV6 शामिल है. कंपनी ने कार्निवल को छोड़कर भारत में अन्य सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी EV -6 में की गई है. आज की इस खबर में हम आपको Kia India की पूरी Price List के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.
1 जनवरी से महंगी हुई यह गाड़िया
Kia Sonet की नई कीमत
सॉनेट भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है. सोनट के 1.0L टर्बो पैट्रोल वैरीअंट की कीमतों में 25 हजार रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है. डीजल वेरिएंट की कीमत अब पहले की तुलना में 40 हजार रूपये बढ़ गई है. वही इसका 1.2L पेट्रोल वर्जन अब 20 हजार रूपये महंगा हो गया है.
Kia Carens की नई कीमत
कंपनी की तरफ से MPV के 1.5L पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रूपये की और 1.4L टर्बो पैट्रोल वैरीअंट की कीमत में 25 हजार रूपये की बढ़ोतरी की गई. डीजल वैरीअंट की कीमत में 45 हजार रूपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
Kia EV-6 की नई कीमत
किआ ने EV-6 के दोनों वेरिएंट की कीमतों में 1 लाख रूपये तक की बढ़ोतरी की है. इसके बाद इलेक्ट्रिक कार की कीमत 60.95 लाख रूपये से लेकर 65.95 लाख रूपये तक पहुंच गई है.
Kia Seltos की नई कीमत
किआ सेल्टोस 1.4L टर्बो पैट्रोल वैरीअंट अब पहले की तुलना में 40 हजार रूपये महंगी हो गई है. 1.5 Na पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 20 हजार रूपये से बढ़ा दी गई है. वही SUV का 1.5L डीजल वैरीअंट 50 हजार रूपये से महंगा हो गया है.