जिओ ने हाल ही में लॉन्च किए हैं 2 न्यू रिचार्ज प्लान जानिए इनके बारे में विस्तार से
जिओ रिचार्ज प्लान: जिओ ने अपनी प्रीपेड पोर्टफोलियो मैं दो रिचार्ज प्लांस जुड़े हैं दोनों प्लांट में 2.5 जीबी डेटा डेली मिलता है यानी कंपनी ने इस प्लान को उन कंज्यूमर्स के लिए पेश किया है जो हेवी इंटरनेट यूजर हैं डाटा के अलावा इन रिचार्ज प्लांस मैं कॉलिंग और एस एम एस बेनिफिट भी मिलते हैं यह जानते हैं जिओ रिचार्ज की डिटेल.
नए रिचार्ज प्लांस:
जिओ ने दो नए रिचार्ज प्लांस लॉन्च कर दिया है दोनों ही प्लांस 2.5 जीबी डेली डाटा के साथ आते हैं इसमें यूजर्स को डाटा के अलावा कॉलिंग एसएमएस और कई बेनिफिट्स मिलते हैं जिओनी इन रिचार्ज प्लांस में 30 दिन और 90 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है अगर आप ज्यादा इंटरनेट यूज़ करते हैं दो इन ऑप्शंस को चुन सकते हैं. कंपनी ने ₹899 और ₹349 के प्रीपेड रिचार्ज को पोर्टफोलियो मैं जुड़े हैं दोनों ही प्लान एक जैसे बेनिफिट के साथ आते हैं हाल में ही जियो ने नए साल के मौके पर ₹2023 का नया प्लान और न्यू जिओ ऑफर लांच किया था आइए जानते हैं जियो के लेटेस्ट प्लान की डिटेल
₹899 का जिओ रिचार्ज प्लान :
जैसा कि पहले ही बताया है इस प्लान में कंजूमर को डेली 2.5 जीबी डाटा मिलता है इसमें यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है यानी पूरी वैलिडिटी में यूजर को कुल 225 जीबी डाटा मिलेगा जिओ सब्सक्राइबर को इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनफिट मिलेगा. ₹349 का जिओ प्लान : जिओ के प्लान में यूजर को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती हैं इसके अलावा सभी बेनिफिट ऊपर वाले प्लान की ही है रिचार्ज में कंजूमर को कुल 75 जीबी डाटा मिलेगा 2.5 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगे साथ ही जिओ का फ्री एक्सेस यूजर को मिलेगा यह प्लान भी 5G डाटा विजिबिलिटी के साथ आता है
यदि रिचार्ज के मामले में देखे तो जिओनी सिमों के मुकाबले अपना रिचार्ज सबसे सस्ता ही मैंने अपनी यूजर को देती है इसी कारण जिओ की सिम भारत में अपना स्थान बनाए हुए हैं ज्यादातर व्यक्तियों को जिओ की सिम पसंद होती है क्योंकि इसका रिचार्ज प्लान अन्य सिमो के मुकाबले सस्ता होता है