Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
गैजेट

Jio-Fiber: जिओ के इस प्लान में मिल रहा है 30 दिनों तक अनलिमिटेड Data Calling और फ्री 14 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन

गैजेट डेस्क:-Jio-Fiber, भारत में IPL का सीजन शुरू हो चुका है. आप या तो जानते होंगे कि IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग होता है. यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपका डाटा खत्म होने के कारण आपका IPL मैच बीच में ही रुक जाए तो आप अपने घर में ही Jio-Fiber लगा सकते है. Jio-Fiber की तरफ से 599 में एक शानदार प्लान दिया गया है. जिससे डाटा खत्म होने की परेशानी खत्म हो जाएगी.

Jio Family Recharge Plan

599 का Jio-Fiber प्लान

इस प्लान के अंदर आपको 30 दिन की वैधता ऑफर दी जाती है .जिसमें आपको अनलिमिटेड डाटा मिलता है. इसका अर्थ है कि आपके पास डाटा की कोई लिमिट नहीं रहेगी .आप जितना चाहे उतना डाटा को खर्च कर सकते हैं. इसके साथ ही इंटरनेट की स्पीड 30Mbps रहेगी. इस प्लान के अंदर आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी जाती है ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. इसमें आपको 500 से अधिक टीवी चैनल ऑन डिमांड मिलते हैं .और इस प्लान में आपको 14 फ्री OTT Apps का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

ये OTT Apps दिये जाते है

1. Disney+ Hotstar
2. SonyLIV
3. ZEE5
4. Voot Select
5. Voot Kids
6. Sun NXT
7. Hoichoi
8. Discovery+
9. Universal+
10. ALT Balaji
11. Eros Now
12. Lionsgate play
13. ShemarooMe
14. Jio Cinema
15. Jio Saavn

आपको इन 15 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन इस प्लान के साथ ही दिया जाता है. इसी कारण यह प्लान लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button