Jind News: हरियाणा के इस जिले को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी बड़ी सौगात , जाने क्या होगा फायदा
जींद:- हरियाणा राज्य के Jind जिले के उचाना हल्के के गांव बधाना में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बहुत सी बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा है कि बधाना गांव में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. फसल के लिए कल से दोबारा फसल की पूर्ति पोर्टल खोला जाएगा. गांव में एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया को भी जल्दी तेज किया जाएगा .इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए गांव कि 11 युवकों की कमेटी बनाई जाएगी. इसके साथ ही 2 एकड़ भूमि पर कमेटी सेंटर बनाने की मांग भी पूरी की जाएगी.
गांव में तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है. लाइट से जगमग गांव बधाना की फिरनी भी होगी लाइब्रेरी केंद्र के लिए डिप्टी सीएम ने ₹500000 देने की घोषणा भी कर दी है. घोषणा से लोग भी बहुत ज्यादा खुश हैं.
इन गावो से निकलकर गुजरेगा नया राष्ट्रीय मार्ग
दुष्यंत चौटाला का कहना यह है कि सिरसा से पानीपत तक बनने वाला नया राष्ट्रीय राजमार्ग जींद , उचाना, हासी और नारनौल को जुड़ेगा. यह राष्ट्रीय राजमार्ग उचाना सर्कल के काकडड, बुदायन, उदयपुर और दुर्जनपुर गांवों के लिंक रोड को छूते हुए बनाया जा रहा है. इसके निर्माण से उपरोक्त विलेज के साथ-साथ उचाना के ग्रामीणों को परिवहन की बेहतर सुविधा मिलेगी.
उन्होंने यह भी बताया है कि इस नेशनल हाईवे का सर्वे किया जा चुका है .और सरकार को डीपीआर भी भेजा जा चुका है . आप ये खबर उचाना शहर के साथ साउथ बाईपास का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इसके बनने के बाद उचाना शहर में रेलवे फाटक पर लगाए गए जाम से लोगों को राहत मिलेगी.
प्रत्येक गेहूं का दाना खरीदने का आश्वासन दिया
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा है कि सरकार के द्वारा 1 अप्रैल से गेहूं पर खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. और यह कार्य 15 मई तक लगातार चलेगा. किसानों की सुविधा के लिए प्रदेश में 408 मंडी चिन्हित भी कर दी गई है. किसानों की सुविधा के लिए सरकार के द्वारा गेहूं खरीदने पर नए बदलाव किए जाएंगे.