IPL 2023 GT vs CSK : तो फाइनल में हार जाएगी चेन्नई ?, जाने क्या कहते है रिकॉर्ड
नई दिल्ली :-IPL 2023, नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करते है की सभ ठीक होंगे। तो दोस्तों अगर आप भी आईपीएल देखते है और पूरा सीजन आपने देखा और आप अब फाइनल में कौन जीतेगा यही सोच रहे है। अगर आप चेन्नई के फैन है और चेन्नई को आईपीएल का ख़िताब जितना देखना चाहते है तो ये खबर आपको जरा परेशान कर सकती है। तो आपको हम एक खास खबर बताने जा रहे है हमारी पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे।
गुजरात और चेन्नई के बीच होगी फाइनल की जंग
बता दे कि आईपीएल अब अपने लास्ट फ़ैज़ में है और 73 मैच होने के बाद अब फाइनल वही टीम खेलेंगी जिन्होंने आईपीएल का शुरू का मैच खेला था। इस मैच में गुजरात टाइटन ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। आईपीएल का पहला मैच भी इन दोनों टीमों के बिच इसी मैदान पर खेला गया था और अब फाइनल भी इन्ही दोनों टीमों के बीच होने जा रहा है। लेकिन एक चीज़ जो लोगो को परेशान कर रही है वो यह है की कोनसी टीम आईपीएल का ख़िताब अपने नाम करने वाली है।
गुजरात के खिलाफ बेहद ख़राब है चेन्नई का रिकॉर्ड
बता दे कि अभी तक हुए गुजरात और चेन्नई के बीच 4 मैचों में 3 बार गुजरात ने जीत हासिल की है तो एक में चेन्नई ने इस लिहाज से देखे तो चेन्नई गुजरात के सामने कमजोर नज़र आ रही है। वही दूसरी तरफ पिछले मैच में यानी की आईपीएल के सेसन का पहला मैच इसी मैदान पर हुवा था और दोनों टीम यही थी जिसमे गुजरात ने बाज़ी मरी थी। और इस वक़्त गुजरात के ओपनर शुभमन गिल अपनी फॉर्म के ऊपरी चरण पर है। ऐसे में अभ चेन्नई के फैन के लिए ये खबर जरा डरावनी हो सकती है।
27 मई, 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 4 मैचों में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। सीएसके ने 1 मैच जीता है, जबकि जीटी ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया मैच 23 मई, 2023 को आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 में हुआ था। जीटी ने 15 रनों से मैच जीत लिया।
Match 1 March 31, 2023 GT won by 5 wickets
Match 2 April 16, 2023 GT won by 8 wickets
Match 3 May 14, 2023 CSK won by 6 wickets
Match 4 May 23, 2023 GT won by 15 runs
बता दे कि ये बात हम आकड़ो के लिहाज से कह रहे है। आखिर माही है तो मुमकिन है डायलॉग तो आपने सुना ही होगा और रिकॉर्ड तो बनते ही है टूटने के लिए आपकी फेवरेट टीम कोनसी है हमें कमेंट करके बताये।