IPL 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल्ली Metro ने किया समय में बदलाव, अब इतने बजे तक मिलेगी लास्ट मेट्रो
बहादुरगढ़:- दिल्ली में Metro ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं इसकी वजह है फिरोज शाह कोटला मैदान में होने वाले आईपीएल मैचों को देखते हुए. जिस दिन मैच होगा उस दिन अंतिम मेट्रो गाड़ी का समय 30 से 40 मिनट तक बढ़ाया गया है, ताकि लोग आईपीएल का मजा लेकर समय पर अपने घर पहुंच सके. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल होने के कारण दिल्ली Metro रेल कॉरपोरेशन नेम मेट्रो के समय में थोड़ा बदलाव किया है. प्रत्येक लाइन की अंतिम मेट्रो रेल 30 से 45 मिनट का विस्तार दिया गया है. ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. आईपीएल होने के कारण ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से इंद्रलोक और कीर्ति नगर के लिए मेट्रो अब 11:30 बजे तक मिल सकेगी. यह बदलाव केवल मैच वाले दिन ही होगा.
मेट्रो के टाइम में किया बदलाव
आईपीएल के प्रति लोगों में काफी क्रेज है और आईपीएल शुरू भी हो चुका है और दिल्ली में भी कुछ मैच होने हैं. बहादुरगढ़ के साथ-साथ हरियाणा के काफी लोग मैच देखने दिल्ली में जाते हैं. क्रिकेट प्रेमियों के कारण दिल्ली Metro ने अपनी सुविधाओं मैं थोड़ा बदलाव किया है. दिल्ली में मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों के लिए डीएमआरसी ने अंतिम मेट्रो रेल का समय थोड़ा लेट कर दिया है. लगभग हर लाइन के अंतिम गाड़ी का समय 30 से 40 मिनट लेट कर दिया है. यह बदलाव ग्रीन लाइन पर भी रहेगा.
इन स्टेशनो पर हुआ बदलाव
पहले कीर्ति नगर व इंद्रलोक से लास्ट ट्रेन रात 11:00 बजे मिलती थी, लेकिन अब मैच वाले दिन कीर्ति नगर से रात 12:30 और इंद्रलोक से 12:20 पर गाड़ी मिलेगी और इसी तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह से इंदरलोक जाने वाली गाड़ी 10:40 मिनट था कीर्ति नगर के लिए 10:46 पर अंतिम गाड़ी मिलती थी, लेकिन अब मैच वाले दिन इंदरलोक के लिए 11:30 और कीर्ति नगर के लिए 11:35 पर ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से गाड़ी मिल पाएगी. डीएमआरसी के प्रधान अनुज दयाल ने बताया कि 4,11, 20 और 29 अप्रैल तथा 6,13, 20 मई के दिन यह बदलाव लागू रहेगा.