Industry Express Delivery: हरियाणा के इस जिले में बनेगी मॉर्डन जेल, खूंखार कैदी होंगे शिफ्ट, जानिए क्या होगा खास
Industry Express Delivery: हरियाणा बिजली वितरण निगम गुजरात मॉडल जैसा एक इंडस्ट्री को एक्सप्रेस डिलीवरी बनाने का प्लान बना रहा है। हरियाणा बिजली निगम ने इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बातचीत कर ली है। जल्द इसके लिए अधिकारों को गुजरता का दौरा करने के आदेश दिए जायेंगे। जिससे गुजरात मॉडल को हरियाणा में लागू करने की कोशिश की जाएगी।
इसी दौरान बिजली मंत्री ने कि इंडस्ट्री को एक्सप्रेस डिलीवरी के लिए गुजरात भेजा जायेगा। साथ में मंत्री ने बताया कि हरियाणा में करीब सात हजार करोड़ डेली यूनिट कंजेप्शन है। हम एक रुपए यूनिट में वृद्धि करके बिजली देंगे। इस तरह का समझौता किया जायेगा। गर बीच में बिजली कट होता है तो कंपनसेशन करेंगे।
इंडिया की सबसे मॉर्डन जेल
बिजली मंत्री ने कहा कि नॉर्थ इंडिया की सबसे मॉर्डन जेल होगी। इस जेल में 350 अपराधियों को रखने की क्षमता होगी, लेकिन कोई भी एक-दूसरी सेल में रहने वाले अपराधी की जानकारी नहीं होगी। इतना ही नहीं जेल में सुरक्षा कर्मियों की भी भागीदारी न के बराबर होगी ताकि अपराधी किसी प्रकार का संवाद व मुलाकात न कर सके। 50 जैमर होंगे। जेल 18 एकड़ में बनेगी।