Indian Railways News : रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ AC 3 कोच का किराया, मिलेगा रिफंड
नई दिल्ली:- Indian Railways News, अगर आप भी थर्ड एसी ट्रेन में सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. रेलवे के द्वारा लिए गए फैसले के बाद आज से थर्ड एसी कोच का किराया कम हो जाएगा. रेलवे की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में एसी कोच के किराए को लेकर पुरानी व्यवस्था को बहाल करने के बारे में कहा गया है. यह नया नियम लागू होने के बाद एसी 3 इकोनामी कोच का किराया ऐसी 3 कोच से कम हो जाएगा. इस नियम को आज से यानी 22 मार्च 2023 से लागू कर दिया गया है.
थर्ड AC के मुकाबले देना होगा कम पैसा
आज से अगर आप थर्ड एसी इकोनामिक कोच में सफर करते हैं तो आपको थर्ड एसी से कम किराया देना होगा. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसका लाभ पहले ही टिकट बुक करा चुके यात्रियों को मिलेगा. रेलवे द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ऑनलाइन या काउंटर से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को रिफंड दिया जाएगा. रेलवे ने पिछले साल एक कमर्शियल सर्कुलर जारी किया था, जिसके तहत एसी थ्री कोच और एसी थ्री इकोनामिक कोच का किराया बराबर कर दिया गया था.
यात्रियों को मिलने लगी थी कंबल और चादर की सुविधा
आपको बता दें कि पहले यात्रियों को कंबल और चादर की सुविधा नहीं दी जाती थी. लेकिन पिछले साल जब से इकनोमिक कोच का किराया बढ़ाया गया उसमें यात्रियों को कंबल और चादर की सुविधा भी दी जाने लगी. अब 21 मार्च को सरकार ने पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला किया है. एसी तीन कोच में सीटों की संख्या 72 होती है जबकि इकोनामी कोच में 80 बर्थ होते हैं.
इसी कारण एसी थर्ड कोच की बर्थ छोटी होती है
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा एसी थर्ड की शुरुआत उन यात्रियों के लिए की गई थी जो एसी कोच में यात्रा तो करना चाहते हैं, लेकिन उसकी कीमत उनके आड़े आ जाती है. दरअसल एसी थर्ड इकोनॉमिक्स का किराया एसी थर्ड के मुकाबले कम था. अब उस पुरानी व्यवस्था को फिर से बहाल कर दिया गया है.