IFS Success Story : IIT रुड़की से B.Tech के बाद शुरू की UPSC की तैयारी, ये रैंक लाकर बनीं IFS अफसर
एजुकेशन डेस्क :- IFS Success Story, IIT के द्वारा बीटेक करने के बाद अमूमन लाइफ सेट हो जाती है. यह करने पर किसी ने किसी अच्छी कंपनी में बढ़िया पैकेज पर जॉब मिल जाती है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जोकि आईआईटी से ग्रेजुएशन करने के बाद भी अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते हैं. यह किसी अलग रहो को चुनते है. आज हम आपको एक ऐसी लड़की कहानी के बारे में बताएंगे जो आईएफएस सक्सेस स्टोरी कोल्लम के तहत बताने जा रहे हैं. इस लड़की का नाम और आरुषि मिश्रा है जिसने आईआईटी रुड़की से बीटेक करने के बाद ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी .और वह सफल हुई आज हम आपको इसकी पढ़ाई से लेकर सफलता तक के सफर को बताइयेगे.
स्कूल एजुकेशन इन्होंने रायबरेली से पूरी की
आरुषि मिश्रा प्रयागराज की रहने वाली है इन्होंने अपने स्कूल एजुकेशन रायबरेली से पूरी की है. यह पढ़ाई में रुचि रखती थी. दसवीं कक्षा आईसीएसई बोर्ड में 95.1% और 12वीं कक्षा में 91.2% मार्क्स हासिल किए थे. आरूषी मिश्रा की माता नीता मिश्रा लेक्चरर हैं. और आरुषि मिश्रा के पिता अजय मिश्रा एडवोकेट है.
UPSC परीक्षा को ट्रैक करने का दृढ़ निश्चय बनाया
12वीं परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी शुरू की और आईआईटी रूड़की से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. यहां से यूजी डिग्री लेने के बाद ही उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने का दृढ़ निश्चय बनाया.
शुरुआती दौर में सफलता नही मिली
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्होंने एक मजबूत रणनीति बनाकर पढ़ाई शुरू कर दी थी . इस दौरान उन्होंने कोचिंग की क्लास भी ली. लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें सफलता नहीं मिली.आरुषि मिश्रा ने असफलता से हार नहीं मानी. वे डटी रहीं और पढ़ाई निरंतर करती रही . उनकी मेहनत का नतीजा यह निकला था कि साल उन्होंने परीक्षा में 229 रैंक हासिल कर ली थी.