नौकरी

IFS Success Story : किसी मॉडल से कम नहीं दिखती ये अफसर, महज 23 साल की उम्र मे पहले प्रयास मे बनी IFS अफसर

हम बात कर रहे हैं आईएफएस अफसर तमाली साहा की. वह पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली हैं. तमाली ने यहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई लिखाई पूरी की है.

IFS Tamali Saha: हम बात कर रहे हैं आईएफएस अफसर तमाली साहा की. वह पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना जिले की रहने वाली हैं. तमाली ने यहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई लिखाई पूरी की है.

 

 

feww

 

 

इसके बाद वह ग्रेजुएशन के लिए कोलकाता आ गईं. उन्होंने वहां की कोलकाता युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया. बता दें कि तमाली ने जूलॉजी में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है तमाली का लक्ष्य पहले से ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक करना था, लिहाजा उन्होंने ग्रेजुएशन से ही परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी थी.

 

 

ggwer

 

 

 

ferw

 

 

See also  Railway Recruitment: रेलवे में 1100 से ज्यादा पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यह उनके अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पहले प्रयास में ही ये परीक्षा क्लियर कर ली. तमाली साहा ने साल 2020 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया. फिर उन्होंने उसी साल की यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा दी.

fgdt

 

अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल कर ली और साल 2021 में महज 23 वर्ष की उम्र में आईएफएस अफसर बन गईं. उन्हें पश्चिम बंगाल कैडर अलॉट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button