Hyundai New SUV : Tata Punch की मुश्किलें बढ़ाने आ रही है Hyundai की किफायती AI3 SUV! कंपनी ने दिखाया टीज़र
नई दिल्ली :- Hyundai AI3 को देश में अलग-अलग स्पोर्ट टेस्टिंग के लिए लिया गया है. ऐसा कहा जा रहा है.इसका लोगो डिजाइन काफी हद तक साउथ कोरिया मार्केट में उपलब्ध Hyundai Casper से मिलता जुलता है. बाजार में आने के बाद यह SUV के रूप में TATA पंच की टक्कर देने योग्य होगा.
कंपार्टमेंट SUV
सब कंपार्टमेंट SUV सेगमेंट भारतीय मार्केट में तेजी से फैल रहा है. इसकी कम कीमत बेहतरीन माइलेज और अच्छे लोग के कारण लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हाल ही में TATA पंच के द्वारा अपने नया मॉडल लॉन्च किया गया है कंपनी ने आज अपनी इस आने वाली SUV का शार्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया. शॉर्ट वीडियो के अंदर इसकी कीमत और फीचर्स SUV TATA पंच की टक्कर देने वाली बातें बताई गई है.
Hyundai Ai3
इस SUV को कई बार अलग-अलग जगहों पर स्पॉट टेस्टिंग किया जा चुका है कंपनी के द्वारा पहली बार SUV का टीजर जारी कर दिया गया है. SUV कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे छोटी व सबसे कम कीमत वाली है यह प्रथम गाड़ी होगी. Hyundai Ai3 के बारे में अभी तक अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हो चुकी है. लेकिन बताया जा रहा है की लंबाई लगभग 3.8 मीटर हो सकती है. इसके साथ इसका लुक भी काफी धाकड़ दिया गया है. जिस कारण यह लोगों की पहली पसंद बन सकती है.
इस गाड़ी के इंजन की क्षमता
Hyundai Ai3 मैं संभावना के अनुसार कंपनी के द्वारा 1.2 लीटर नेचुरल स्पिरिटेड पेट्रोल इंजन किया जा सकता है. जोकि venue, grand i10 और Aura जैसी गाड़ियों में देखने को मिलता है. संभावना की जा रही है कि यह गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी. इस एसयूवी को त्योहारी सीजन के मौके पर लांच किया जा सकता है.