सिरसा न्यूजहरियाणा न्यूज
Husband wife love: पत्नी के लिए पति ने खरीदा चांद पर प्लॉट, शादी की 25वीं सालगिरह पर दिया सरप्राइज
सिरसा:-Husband wife love, हरियाणा के सिरसा जिले के कागदाना निवासी कृष्ण कुमार रुहिल ने शादी की 25वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी को चांद पर जमीन का एक टुकड़ा उपहार में दिया है. उनका यह सपना सच भी है और कानूनी भी. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित फर्म ‘लूनर सोसाइटी इंटरनेशनल’ चांद पर जमीन बेचने का काम करती है. चांद पर जमीन खरीदने वालों को वहां की नागरिकता भी दी जाती है. और आप चाहें तो भविष्य में अपनी संपत्ति को बेच भी सकते हैं.
कई सदियों के लिए चांद पर जमीन खरीदी
कृष्ण कुमार रुहिल ने अभी बताया कि 3 अप्रैल को हमारी शादी की सालगिरह थी. मैं अपनी पत्नी सरिता के लिए कुछ खास और अच्छा करना चाहता था. शादी की सालगिरह पर हर कोई अपनी पत्नी को ज्वैलरी जैसी चीजें गिफ्ट करता है. इसलिए मैंने अपनी कई सदियों के लिए चांद पर जमीन खरीदी. ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. कृष्ण कुमार ने न्यूयॉर्क शहर की एक फर्म ‘लूना सोसाइटी इंटरनेशनल’ के जरिए जमीन खरीदी है.
सुशांत सिंह राजपूत भी खरीद चुके हैं चांद पर जमीन
कृष्ण कुमार रूहिल की पत्नी सरिता ने कहा है कि वह अपने पति से मिले इस तरह के खास सरप्राइज से बहुत खुश हैं. मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह मुझे इतना खास तोहफा देंगे. उन्होंने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर तोहफे के तौर पर मुझे चांद पर जमीन खरीदी है. इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत भी चांद पर जमीन खरीद चुके हैं.