HBSE News : हरियाणा सरकार ने अस्थाई मान्यता वाले स्कूलों को दी राहत, नए सत्र में दे सकेंगे दाखिले
अंबाला :- HBSE News, हरियाणा में चल रहे 1032 ऐसी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सरकार ने बहुत बड़ी राहत सुनाई है. नए शिक्षा सत्र में यह स्कूल में दाखिला दे पाएंगे. इस फैसले से 7 लाख से अधिक बच्चों को राहत प्रदान हुई है. निर्धारित मन को के अनुसार भूमि की जरूरत पूरी नहीं कर पा रहे दो मंजिला विद्यालयों को जमीन की शर्त में 25 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है. अगर कोई स्कूल संचालक दूसरी जगह स्कूल या कुछ कक्षाएं स्थानांतरण करना चाहता है .तो सरकार सस्ती दरों पर उन्हें HSVP के सेक्टरों में जगह दिलवाती है.
बैठक में हुई सहमति
नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने यह बताया है कि हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह गुर्जर के साथ बैठक इस पर सहमति बनी है. अस्थाई मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों को फिलहाल के लिए 2 साल के लिए बड़ी राहत मिलेगी.
यदि कोई स्कूल अगर अपनी पुरानी जगह पर जमीन के नियमों को पूरा नहीं कर पाता है तो एक निश्चित बॉन्ड भरकर पुराने पुराने नियम 2009 के अनुसार अपना स्कूल बाहर शिफ्ट करवा सकता है ऐसे स्कूलों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है. निजी स्कूलों की समस्याओं को लेकर विभिन्न संगठनों ने पहले शिक्षा मंत्री कौर पाल सिंह गुर्जर और निर्देशक असद सिंह के साथ बैठक की है.
छात्र व छात्राओं को किया सम्मानित
नरवाना आर्य कन्या महाविद्यालय में गृह कक्षाओं का वार्षिक परिणाम घोषित कर दिया गया है इस मौके पर छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया है प्राचार्य मीना गर्ग है बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाएगा. आर्य समाज प्रधान चंद्रकांत आर्य ने यह भी कहा है कि विद्यालय में और अधिक सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी इस मौके पर वेद पाल आर्य, तेजपाल आर्य,सतीश आर्य, नवीन, गोल्डी आर्य ललित बत्रा और धर्मपाल भी मौजूद रहे हैं.
इस मौके पर छात्र-छात्राओं की बढ़ते हुए सुनहरे भविष्य की कामना की गई है. शिक्षकों ने छात्रों को भविष्य के प्रति जागरूक किया है.