IND vs PAK Weather Report: भारत-पाक मैच पर फिर सकता है पानी! मौसम विभाग ने जताई की बारिश आशंका, पढ़ें पिच और वेदर रिपोर्ट

IND vs PAK Weather Report: एशिया कप 2023 के सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
पिच रिपोर्ट की मानें तो प्रेमदासा की पिच स्पिनर के लिए फ्रेंडली है। वहीं, मैच शुरू होने से पहले ही मौसम विभाग ने बुरी खबर दी है। कोलंबो में रविवार को बारिश के 90 फीसदी आसार हैं। तापमान 30 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
बता दें एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था। लेकिन ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका और खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया था। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए।
इसके बाद पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था। इस मैच में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। ईशान ने 81 गेंद में 82 और पांड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव