Haryana News: रविवार को हिसार में जेजेपी राष्ट्रीय प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक, यहां जानें क्या है खास

Haryana News: रविवार 10 सितंबर को जननायक जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक हिसार स्थित फ्लेमिंगो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 बजे होगी। जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि बैठक में जेजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, मंत्री, विधायक, चेयरमैन, सभी जिला अध्यक्ष, सभी हल्का प्रधान, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी, सभी प्रकोष्ठों की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक, सभी युवा हलका अध्यक्ष, सभी जिला प्रवक्ता और टीवी पैनलिस्ट हिस्सा लेंगे।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सहित कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। बैठक में संगठन मजबूती, संगठन विस्तार, आगामी लोकसभा रैलियां, 25 सितंबर को चौ. देवीलाल जयंती पर होने वाली सीकर रैली जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।