G20 Summit 2023: दिल्ली पहुंचे ऋषि सुनक, बोले - सुना है लोग मुझे भारत का दामाद कह रहे....

G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमान आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी दिल्ली पहुंचे।
 
viral news

G20 Summit 2023: G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमान आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में आज ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी दिल्ली पहुंचे। बतौर पीएम यह उनका पहला भारत दौरा है। सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति के साथ आए हैं। 

दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुनक ने कहा कि ये यात्रा स्पष्ट रूप से मेरे लिए खास है। 

मैंने कहीं देखा कि मुझे 'भारत का दामाद' कहा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह स्नेहपूर्वक कहा गया होगा।''

 बता दें कि ऋषि सुनक खुद भारतीय मूल के हैं। ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति भी भारतीय मूल की हैं और पेशे से एक फेशन डिजाइनर हैं। 

अक्षता नारायण मूर्ति बहु-राष्ट्रीय आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं। इनके पास इंफोसिस का 0.93% शेयर है। उस लिहाजे से ऋषि सुनक भारत के दामाद हुए।
 

Tags