Haryana Weather Update: कुछ दिन राहत की सांस ले सकेंगे किसान, 30 मार्च के बाद फिर से बदलेगा मौसम
मौसम:- Haryana Weather Update, पिछले कुछ दिनों से बे मौसम बारिश ने किसानो को बहुत परेशान किया है. जहा कटाई पर आयी हुयी फसल बुरी तरह बरबाद हो गयी वही खेतो में खड़ी फसल भी धरती के साथ जा लगी कही बारिश ने कहर मचाया तो कही तेज हवाओ ने और जहा इन दोनों से बच गए वहा पर बारिश और ओलावर्ष्टि ने कहर बरपाया है. कुल मिला कर सबसे ज्यादा जो नुकसान है वो इस बारिश से किसानो को हो रहा है.
30 मार्च तक राहत की सम्भावना
बता दे की मिली जानकारी के अनुसार 30 तारिक तक मौसम बदलाव के साथ कही तेज हवा तो कही बादल के साथ बना रहेगा इन दिनों में हलकी बूंदा बांदी हो सकती है, लेकिन तेज बारिश होने की सम्भावना कम है. इस लिए किसानो को इन दिनों कुछ राहत की सांस लेने को मिल सकती है.
31 मार्च से फिर होगी बारिश
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च रात के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा, जिस से एक बार फिर से किसानो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.