Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
मौसम

Haryana Weather : हरियाणा में 30 मार्च को बादल फिर से लेकर आ सकता है आफत , अब आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

चंडीगढ़ न्यूज़ :- Haryana Weather, हरियाणा प्रदेश में अब वर्षा का दौर खत्म होने को नजर आ रहा है. शनिवार के दिन निकली थी तेज धुप. इस दिन का तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. आने वाले कई दिनों में वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. जो कि किसानों के लिए एक अच्छी बात है.यह बात सुनकर किसान को राहत की सांस मिली है. पिछली बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ था.

Haryana Weather

 

अब मौसम का हाल

मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मौसम 30 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस के दौरान बीच-बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है. जिस दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है मौसम विभाग का कहना यह है कि एक ओर पश्चिमी हिससे कि आंशिक प्रभाव से 30 मार्च रात्रि को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो किसानों के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है क्योंकि इस समय गेहूं की फसल पकने को तैयार हैं.

झज्जर में टीम पहुंची गिरदावरी करने

झज्जर को सालावास क्षेत्र के गांव लडायन में संगरेड्डी नरवाना रोड पर पटवारी किसानों की फसल में हुए. नुकसान की गिरदावरी करने के लिए टीम पहुंची है वर्षा के साथ ओले बरसने के कारण अधिक नुकसान की संभावना है.हरियाणा किसी गांव में सबसे ज्यादा बरसात देखने को मिली है जिसके बाद किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ 11 गांव के किसान मतानहैल अनाज मंडी में इकट्ठे हुए थे.

किसानों की अंतिम उम्मीद गिरदावरी ही है

किसान रामवीर, सोमनाथ ,जय भगवान के द्वारा यह बताया गया है.कि वर्षा के साथ ओले गिरने के बाद लगभग पूरी फसल नष्ट हो चुकी है .केवल गिरदावरी ही अब आखरी उम्मीद बची है.गिरदावरी के बाद जो मुआवजा मिलेगा उसी से ग्रामीण की उम्मीदें हैं . उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द गिरदावरी हो तो समय पर उचित मुआवजा मिल सके.

Kapil Singh

नमस्कार मेरा नाम कापिल सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने CBLU आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं लाइफस्टाइल,मौसम, योजना और गैजेट से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button