Haryana Weather : हरियाणा में 30 मार्च को बादल फिर से लेकर आ सकता है आफत , अब आगे ऐसा रहेगा मौसम का हाल
चंडीगढ़ न्यूज़ :- Haryana Weather, हरियाणा प्रदेश में अब वर्षा का दौर खत्म होने को नजर आ रहा है. शनिवार के दिन निकली थी तेज धुप. इस दिन का तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था. आने वाले कई दिनों में वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है. जो कि किसानों के लिए एक अच्छी बात है.यह बात सुनकर किसान को राहत की सांस मिली है. पिछली बारिश से फसल को काफी नुकसान हुआ था.
अब मौसम का हाल
मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मौसम 30 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस के दौरान बीच-बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है. जिस दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है मौसम विभाग का कहना यह है कि एक ओर पश्चिमी हिससे कि आंशिक प्रभाव से 30 मार्च रात्रि को मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो किसानों के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है क्योंकि इस समय गेहूं की फसल पकने को तैयार हैं.
झज्जर में टीम पहुंची गिरदावरी करने
झज्जर को सालावास क्षेत्र के गांव लडायन में संगरेड्डी नरवाना रोड पर पटवारी किसानों की फसल में हुए. नुकसान की गिरदावरी करने के लिए टीम पहुंची है वर्षा के साथ ओले बरसने के कारण अधिक नुकसान की संभावना है.हरियाणा किसी गांव में सबसे ज्यादा बरसात देखने को मिली है जिसके बाद किसानों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ 11 गांव के किसान मतानहैल अनाज मंडी में इकट्ठे हुए थे.
किसानों की अंतिम उम्मीद गिरदावरी ही है
किसान रामवीर, सोमनाथ ,जय भगवान के द्वारा यह बताया गया है.कि वर्षा के साथ ओले गिरने के बाद लगभग पूरी फसल नष्ट हो चुकी है .केवल गिरदावरी ही अब आखरी उम्मीद बची है.गिरदावरी के बाद जो मुआवजा मिलेगा उसी से ग्रामीण की उम्मीदें हैं . उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द गिरदावरी हो तो समय पर उचित मुआवजा मिल सके.