Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
महेंद्रगढ़ न्यूजहरियाणा न्यूज

हरियाणा सरचार्ज माफ़ी योजना: डिफाल्टर उपभोक्ता अब शनिवार और रविवार को भी भर सकते है Electricity Bills

महेंद्रगढ़, नारनौल:- दक्षिण हरियाणा वितरण निगम की और से Electricity Bills का भुगतान करने के लिए अब बिजली विभाग के द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ता अपना बिजली बिल 31 मार्च तक किसी भी दिन भर सकते है. हरियाणा सरकार ने ये भी एलान किया है की कही कोई उपभोक्ता शनिवार या रविवार के दिन फ्री होतो वो इन दोनों दिन भी बिल भर सकता है. अब 31 मार्च तक हर दिन बिजली विभाग के ऑफिस खुले रहेंगे जिस से की कोई भी उपभोक्ता हरियाणा सरचार्ज माफ़ी योजना से वंचित न रहे.

Haryana Surcharge Waiver Scheme

31 मार्च से पहले करे भुगतान

हरियाणा सरकार की तरफ से कहा गया है की जो भी डिफाल्टर उपभोक्ता है वो इस स्कीम का फायदा 31 मार्च से पहले उठा सकते है. इसके बाद सरकार द्वारा ये स्कीम बंध कर दी जाएगी जिस से की डिफाल्टर उपभोक्ता पर एक्शन लिया जा सकता है.

5 % तक की मिलेगी छूट

बता दे की अगर आप हरियाणा सरचार्ज माफ़ी योजना के तहत अपना Electricity Bills एक मुस्त राशि में भरते है तो आपको 5 % तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी जिसका लाभ आप 31 मार्च से पहले उठा सकते है. इस योजना का लाभ सरकारी व निजी, कनेक्टेड एवं डिसकनेक्टेड, शहरी तथा ग्रामीण घरेलू एवं खेती, नगर पालिका, पंचायते आदि इस योजना का लाभ उठा सकते है.

ये पोस्ट आप हमारी न्यूज़ वेबसाइट Haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. अगर आपको आगे भी हमारे द्वारा लिखी पोस्ट पढ़नी है तो ऊपर दिए गए Whatsapp Group को Join करे और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. किसी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button