Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज चलाएगा सूरजकुंड मेले के लिए 20 बसें, यहां देखें टाइमिंग
फरीदाबाद:- Haryana Roadways, हरियाणा के फरीदाबाद जिले में 3 फरवरी से 36वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जा रहा है. 3 से 16 फरवरी तक लगने वाला यह मेला प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से शुरू होकर रात 9.30 बजे तक चलेगा। इस मेले के आयोजन को देखते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग ने भी कमर कस ली है. मेले में यात्रियों को ले जाने के लिए विभाग ने 20 विशेष बसें चलाने का निर्णय लिया है। ये बसें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली और गुरुग्राम से चलेंगी।
हर सवा घंटे में बस उपलब्ध होगी
सूरजकुंड मेले में लोगों की सुगम आवाजाही को देखते हुए रोडवेज विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. फरीदाबाद से सूरजकुंड मेला जाने वाले लोगों को पहली बस सुबह 8.30 बजे मिलेगी। उसके बाद हर सवा घंटे में बस उपलब्ध होगी। फरीदाबाद से सूरजकुंड के लिए आखिरी बस शाम 5:45 बजे रवाना होगी। इसी तरह पहली बस सूरजकुंड से फरीदाबाद के लिए सुबह 9.15 बजे और आखिरी बस रात 8.30 बजे रवाना होगी।
प्रति यात्री किराया 20 रुपये होगा
डिपो के यातायात प्रबंधक नवनीत बजाज ने बताया कि लो फ्लोर 52 सीटर बसों का किराया बल्लभगढ़ से 20 रुपये प्रति यात्री जबकि एनआईटी बस स्टैंड से 15 रुपये प्रति यात्री लिया जाएगा. विभाग इन बसों का टाइम टेबल तय करने में जुटा है और जल्द ही इसे तैयार कर बस स्टैंड व सूरजकुंड मेला परिसर में चिपका दिया जाएगा.
मेले में नॉर्थ ईस्ट को थीम स्टेट बनाया गया है।
इस बार 36वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के लिए नॉर्थ ईस्ट को थीम स्टेट बनाया गया है। इस मेले में लोगों को नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्यों की कला और संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. वहीं, हरियाणा का अपना घर भी इस बार मेले में आकर्षण का केंद्र रहेगा। यहां बैठकर आप हुक्का पी सकते हैं और पगड़ी बांधने का मौका मिलेगा।