Haryana Roadways : यमुनानगर के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रोडवेज डिपो में शामिल की गयी 50 नई बसें
यमुनानगर :- Haryana Roadways, हरियाणा के Yamunanagar जिले के लिए सरकार की तरफ से सौगात रखी गई है.आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कौर पाल सिंह गुर्जर ने सरकार की तरफ से हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर मैं शामिल 50 बच्चों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. शिक्षा मंत्री के द्वारा सबसे पहले धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर की बस को रवाना किया और कहा जल्द ही यमुना नगर वासियों के लिए खाटू श्याम जी और माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बस सेवा शुरू करेंगे.
इन बसों के सफर में यात्रियों को मिलेगी अच्छी सुविधाएं
उन्होंने बताया है कि हरियाणा सरकार ने Yamunanagar जिले को 90 बसें आवंटित की है .और आगामी पक्ष में बाकी बसें भी शामिल करी जाएंगी .इन बसों में सफर करने से यात्रियों को अच्छी सुविधाएं प्रदान होंगी. इसी बात पर जीएम रोडवेज बालक राम ने यह बताया है कि हरियाणा राज्य परिवहन यमुनानगर के बेड़े में 132 बसें शामिल है.जो लगभग प्रतिदिन 35 हजार किलोमीटर की दूरी चलती है . जिससे लगभग ₹12 से 13 लाख की यातायात आय होती है.
समुचित व्यवस्था ग्रामीणों की मांग के अनुसार करी जाएगी
उन्होंने बताया है कि जिले की ग्रामीण मार्ग पर लगभग 70 बसों का संचालन किया जा रहा है. नई बसों के आने से ग्रामीण मार्गों पर यात्रियों की मांग के अनुसार बसों समुचित व्यवस्था की जाएगी. इससे ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्राएं व छात्र शिक्षा संस्थानों पर समय से पहुंच पाएंगे. उन्होंने यह भी बताया है कि हरियाणा सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं के लिए पहले से ही 4 बसे चला रखी है .नई बस आने के बाद इन बसों में भी और वृद्धि करी जाएगी.
अब आना जाना होगा सरल और बढ़ेगी यातायात आय
उन्होंने बताया है कि जिले में अंतर जिला मार्गो पर बसों की सर्विस को बढ़ाया जाएगा. जिससे आने जाने वाले यात्रियों को अधिक समस्या का सामना करना पड़े. और उनको बेहतरीन सेवा का आनंद मिल सके. हरियाणा सरकार के इस प्रयास से यातायात की आय में भी बढ़ोतरी होगी. जिससे सरकार को फायदा होगा.