Haryana News Today: Vinesh Phogat ने किया Yogeshwar Dutt पर कमेंट, दत्त ने दिया मुँह तोड़ जवाब
पानीपत:- कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद Brij Bhushan Singh को लेकर हुए विवाद में अब हरियाणा के पहलवान आपस में भिड़ गए हैं. दिल्ली धरने पर बैठी पहलवान Vinesh Phogat ने एक और पहलवान Yogeshwar Dutt पर आरोप लगाया। विनेश फोगाट ने कहा कि योगेश्वर दत्त फेडरेशन की गोद में बैठ गए हैं. इसके जवाब में पहलवान से भाजपा नेता बने योगेश्वर दत्त ने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है। Olympics के बाद वह कभी भी महासंघ में नहीं गए।
विनेश फोगाट ने कहा- हमारे पास सबूत है
दिल्ली में धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट ने कहा- योगेश्वर दत्त खुद कुश्ती महासंघ की गोद में बैठे हैं। आप देखिए, सारे खिलाड़ी.. Tokyo Olympics में 2 मेडल लाए थे, कहां बैठे हैं.. Rio आए थे, आज कहां बैठे हैं…। योगेश्वर दत्त जी ही हैं, जो बड़े खिलाड़ी हैं, बाकी तो उनके गुर्गे रखते हैं, सामने जरूर आएंगे। उन्होंने जो पोस्ट किया था उसे डिलीट कर दिया है। नहीं तो हमारे पास उनके खिलाफ भी सबूत हैं, समय आने पर उन्हें सामने लाएंगे।’
योगेश्वर दत्त उत्तर – केवल एक बार संघ में गए
पहलवान योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट के इस बयान पर कहा- देखिए, मैं आपको बताता हूं, कोई भी कुछ भी कह सकता है। मैंने 2017 में कुश्ती छोड़ दी थी। उसके बाद आज तक मैं 2022 में सिर्फ एक बार Federation में गया हूं। वह भी कोई काम रहा होगा।’ मैं बृजभूषण जी से एक-दो बार मिल चुका हूं। इतना तो तय है कि अगर किसी बहन के साथ गलत हुआ है तो कार्रवाई होनी चाहिए। हर कोई जानता है कि गोद में कौन बैठता है और कौन नहीं। वह हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे हैं। खेल मंत्री से भी बात की है।