Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
हिसार न्यूज

Haryana News Today: बदमाशो ने भाजपा नेता से फोन करके मंगवाया 35 किलो देशी घी, लेके फरार

हिसार,(हांसी):- Haryana News Today, भाजपा नेता शातिर ठगों के निशाने पर दिखाई पड़ रहे हैं. ठगों ने शुक्रवार को दोपहर सदर बाजार स्थित किराना स्टोर के मालिक को मूर्ख बनाकर 35 किलो देसी घी ले गए. यह सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरेश किराना स्टोर उसके मालिक प्रदीप डाली की इस शिकायत पर उन व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उस पर जांच शुरू कर दी है. साथ ही साथ घटना के स्थल के आसपास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को चेक करके बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

chor

सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन है भाजपा नेता

प्रदीप उर्फ डाली जो कि भाजपा नेता व सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन है, उन्होंने बताया है कि सदर बाजार में उनकी नरेश पंसारी के नाम से एक किराना की दुकान है. शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे उसके पिता दुकान पर बैठे हुए थे और उसी दौरान दो व्यक्ति उनकी दुकान पर आए और उसके पिता से यह कहने लगे कि उन्हें शादी का कुछ सामान चाहिए है.

इसीलिए आप अपना हमें मोबाइल नंबर बता दे. हम उस नंबर पर आपको सामान की पूरी लिस्ट को व्हाट्सएप कर देंगे. प्रदीप ने यह बताया है कि उन व्यक्तियों के कहने पर उनके पिता ने छोटे भाई का मोबाइल नंबर उन व्यक्तियों को दे दिया और वे युवक मोबाइल नंबर लेकर वहां से रवाना हो गए.

बदमाशो ने कहा 35 किलो देसी घी सिंगला अस्पताल के पास पहुंचा दें

कुछ समय बाद उसके छोटे भाई अरविंदर के पास एक फोन आया कि हम आपकी दुकान से सामान खरीदते रहते हैं, और इस समय हम आपकी दुकान पर किसी कारणवश नहीं आ सकते. तो आप अपने लड़के के हाथ 35 किलो देसी घी सिंगला अस्पताल के पास पहुंचा दें. हम आपके लड़कों को भी की पेमेंट यहीं पर दे देंगे. उसके बाद उन्होंने दुकान के नौकर के हाथ 35 किलो देसी घी उसी स्थान पर भिजवा दिया.

वहां पर मौजूद एक व्यक्ति उसे शिमला अस्पताल से देव अल्ट्रासाउंड की तरफ ले गया. उस व्यक्ति ने उस लड़के से कहा कि आप यह घी यहीं पर रख दीजिए. हमने आपकी दुकान पर एक चीनी का कट्टा भी बोल रखा है. आप वह ओर ले आओ. उसके बाद हम आपके दोनों सामान की पेमेंट कर देंगे. उनकी बातों में आकर दुकान के नौकर ने घी वही रख दिया और चीनी लेने के लिए दुकान पर वापस चला गया. जब नौकर चीनी का कट्टा लेकर वापस उसी स्थान पर पहुंच जा तो वह युवक घी के टीन लेकर वहां से फरार हो गया था. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही हैं.

haryananewstoday

मस्कार दोस्तों मेरा नाम सनी सिंह है. मैं हरियाणा न्यूज़ टुडे वेबसाइट पर एडमिन टीम से हूँ. मैंने मास्स कम्युनिकेशन से MBA और दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स किया हुआ है. मैंने खबरी एक्सप्रेस में भी बतौर कंटेंट राइटर काम किया है. फ़िलहाल मैं रियाणा न्यूज़ टुडे पर आपके लिए सभी स्पेशल केटेगरी की पोस्ट लिखता हूँ. आप मेरी पोस्ट को ऐसे ही प्यार देते रहे. धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button