Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा न्यूजहिसार न्यूज

Haryana News: हरियाणा की सड़कों पर अब सफर करना होगा आसान, इन जिलों की सड़के होंगी चौड़ी

हिसार:-Haryana News, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नेम कहां की राज्य की 11 सड़कों और 11 पुल को चौड़ा व मजबूती करण करने की मंजूरी दे दी गई है. जिन पर लगभग 725 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं. इनके साथ साथ हिसार जिला के सूरेवाला मोड़ से लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक सभी सड़क को चौड़ा या जाएगा. जिस पर पूरा खर्चा 150 करोड़ होगा.

sadak work

राज्य की 11 सड़कों और 11 पुलों को किया जायेगा चोडा

हरियाणा में आवश्यकता के अनुसार सड़कों को चौड़ा व मजबूत किया जाएगा. दुष्यंत चौटाला ने यह बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सेंट्रल रोड व इंफ्रास्ट्रक्चर फंड Scheme के द्वारा राज्य की 11 सड़कों और 11 पुलों को चोडा किया जायेगा और  मजबूती करण करने की मंजूरी दे दी गई है. जिन पर पूरा खर्चा लगभग 725 करोड रुपए होगा. ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है.  इसके अलावा हिसार जिले के सुरेवाला मोड से लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर तक की सड़कों को भी चौड़ा किया जाएगा. जिस पर लगभग 150 करोड़ की लागत लगेगी.

डिप्टी सीएम ने बताया कि, वह हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की थी और हरियाणा से संबंधित कई सड़कों के प्रोजेक्ट को जल्दी से जल्दी शुरू करने और राशि जारी करने का अनुरोध किया है. जिस पर नितिन गडकरी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए उनकी डिमांड के अनुसार कई सड़कों को मजबूत व चौड़ा करने की मांग को मान लिया है यह सभी रोड सेंट्रल रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत बनाए जाएंगे.

कौन-कौन सी सड़के की गई है मंजूर

  • जिंद रोड पर पानीपत से सफीदों तक रोड को फोर लाइन बनाया जाएगा और सफीदों से जिंद तक यह रोड 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इस रोड में 184 करोड रुपए का खर्चा आएगा यह 65 किलोमीटर तक होगा.
  • हंसी तोशाम रोड को हिसार जिला की सीमा तक फोर लाइन बनाया जाएगा और इसके साथ साथ इसमें आने वाले तीन पुलों को सोडा और मजबूत किया जाएगा इन पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.
  • हिसार जिले के सूरेवाला मोड़ से वाया टोहाना होते हुए पंजाब हरियाणा बॉर्डर तक सड़क को आवश्यकता के अनुसार 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा और इसके साथ-साथ इसमें पेवर्ड शोल्डर भी बनाए जाएंगे. इस काम को पूरा करने में इस पर 149 करोड का खर्चा किया जाएगा.

Tushar Tanwar

नमस्कार मेरा नाम तुषार तंवर है. मैं 2022 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब और ऑटोमोबाइल से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही नई गाड़ियों के बारे में जानकारी मिलती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button