Haryana CSC News: सुविधा केंद्रों पर अब नहीं वसूल सकेंगे अतिरिक्त शुल्क, सीधा होगा लाइसेंस रद्द
पंचकूला:- सामुदायिक सुविधा केंद्रों (CSC) के द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए तय किए गए शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायत मिली है. जिस पर महावीर कौशिक ने संज्ञान लिया है. महावीर कौशिक ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई केंद्र संचालक लोगों से ज्यादा शुल्क वसूल करता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
लघु सचिवालय के सभागार मैं एक बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है. कि कई केंद्रों के संचालन की ओर से लोगों से सरकारी सेवाओं के लिए निर्धारित फीस से ज्यादा राशि वसूली जा रही है. ऐसे व्यक्ति का लाइसेंस रद्द होगा। महावीर कौशिक ने कहा कि ऐसे सामुदायिक सुविधा केंद्र जो पंजीकृत हैं और बहुत समय से सेवाएं प्रदान नहीं कर रहे हैं. उन्हें भी जल्द से जल्द बंद कराया जाए.ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. आपको पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये.
पंचकूला में है 220 समुदाय सुविधा केंद्र
जिला उपायुक्त ने आदेश दिए हैं कि सुनिश्चित किया जाए कि साइबर कैफे चालक इन केंद्रों के नाम से कई सरकारी सेवाओं के लिए लोगों से अपनी मनमानी रकम न वसूले. जिला प्रबंधक संजीव कुमार ने जानकारी दी कि वर्तमान में जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कुल 220 सामुदायिक सुविधा केंद्र खुले हुए हैं. अब अगर जो संघर्ष ऊर्जा केंद्र खोलने जा रहा है तो उसके पास दुकान का होना अनिवार्य है. उन्होंने निर्देश दिए कि दुकान के भौतिक सत्यापन के बाद ही किसी व्यक्ति को केंद्र खोलने की अनुमति दी जाएगी.
गांव प्यारे वाला में लगेगा बायोगैस संयंत्र
उपायुक्त ने जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इसी उन्होंने राय पुरानी खंड के गांव प्यारे वाला गेम गोवर्धन योजना के अंतर्गत बायोगैस संयंत्र लगाने की योजना रिपोर्ट को स्वीकृति दी. ग्राम पंचायत में पहले वाला न्यूज़ तालाब के नजदीक 1 एकड़ भूमि चिन्हित कर दी है.
बायोगैस संयंत्र को चलाने के लिए वहां पर पर्याप्त संख्या में पशुधन उपलब्ध है. परियोजना को देखते हुए गांव में 35 क्यूबिक मीटर संता का रिंगटोन वाला बायोगैस संयंत्र स्थापित किया जाना है.