Haryana News: जज पर टिप्पणी करके बुरे फसे हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, सुप्रीम कोर्ट पंहुचा मामला
चंडीगढ़:-Haryana News, चुनावी माहौल है अभी से पार्टिया अपनी तेयारिया करने में जुटी हुयी है जहा बीजेपी भी अपने रंग ढंग में अपने काम काज का ब्यौरा देख रही है. एक तरफ हरियाणा के CM गांव गांव जाके अपनी सरकार में लोगो के व्यवहार को देख रहे है वही खबर मिली है की खरक गांव में पब्लिक को संबोधित करते वक़्त हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने कुछ ऐसा बयान दे दिया की कांग्रेस ने हाई कोर्ट में उनके खिलाप मुकदमा दर्ज करा दिया.
खरक गांव में दिया था बयान
बता दे की भिवानी के गांव खरक कलां में मुख्यमंत्री के द्वारा एक बात के जवाब में कहा गया की जज के दिमाक में कुछ खराबी है क्या ? जिसको लेकर इस विवादित टिप्पणी पर बुरे फस गए. उनके खिलाप कांग्रेस ने मोर्चाखोल दिया. यह मामला अब सीधा सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. हरियाणा के पूर्व मंत्री अत्तर सिंह और हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चैयरमेन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने इस मामले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शिकायत भेज कर मुख्यमंत्री के खिलाप आपराधिक अवमानना के लिए कारवाही की मांग शुरू करने की मांग की है.
जज के खिलाप की थी टिप्पणी
बता दे की हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शिकायत भेज कर वकील ने कहा है की हम भी वकील है जो की कोर्ट का एक हिस्सा होते है. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान से हमें भी पीड़ा होती है. 2 अप्रैल को CM मनोहर लाल खटटर द्वारा दिए गए बयान की “एक जज है उसके माथे में कुछ गड़बड़ है, ठीक करेंगे” ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. उसे भी ऐसा कहना किसी मुख्यमंत्री को सोभा नहीं देता मुख्यमंत्री द्वारा ये बयान सार्वजनिक सभा में दिया गया.जो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आगे से ऐसी टिप्पणी न हो इस लिए कारवाही जरुरी
उन्होंने आगे कहा की सुप्रीम कोर्ट का जज हो चाहे हाई कोर्ट का जज ये सभी एक न्यायिक अधिकारी है इन के खिलाप ऐसा बयान देना इनकी गरिमा के साथ साथ देश की गरिमा को भी नुकसान पहुँचता है. आगे से ऐसे बयान कोई और न दे इस लिए मुख्यमंत्री पर इस बयान के लिए कारवाही की जनि चाहिए. जिस से की सार्वजनिक मंचो पर इस तरह के बयान देने से लोग बचे.