
Haryana News: हरियाणा में कोरोना की Entry, अब भीड़ भाड़ वाली जगह में मास्क लगाना अनिवार्य
अंबाला:-Haryana News, कोरोना के फिर से मामले बढ़ते हुए देखकर राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सोमवार के दिन कोरोना के 7 नए मामले आए अब संक्रमितो की संख्या 25 हो गई, और साथ में करना वायरस को मात दे दी हैं. सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अस्पतालों में तैयारी रखने और सैंपल बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं.
यात्रियों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने के आदेश जारी
फलू ओपीडी में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों की तुरंत नमूनों की जांच कराए जाने के आदेश है और उसके साथ विदेश की यात्रा करके लौट हुए व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने की विशेष आदेश दिए गए है. विदेश से आए हुए व्यक्तियों का डाटा संबंधित जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को भेजने का आदेश दिया गया है.
भीड़ भाड़ वाली जगह पर गाइडलाइंस का करना होगा पालन
अब फिर से पहले की तरह भीड़भाड़ वाली जगहों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस का पालन करना होगा. सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने जानकारी दी गई स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 को लेकर तैयारियां कर ली है. सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में जिस भी व्यक्ति के अंदर कोरोना के लक्ष मिलते हैं। तो उनके सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजने के आदेश दिए गए है.
होम आइसोलेशन के नियम का पालन करना अनिवार्य
साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि जिस किसी का भी सैंपल जांच के लिए गया है उसे मास्क लगाने के साथ-साथ शारीरिक दूरी और होम आइसोलेशन के नियम का पालन करना होगा.