Haryana News: हरियाणा रोडवेज में वरिष्ठ नागरिको का किराये में 50% छूट का अब ऐसे बनेगा पास, जाने फुल प्रोसेस
अंबाला:- हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने वाले 60-65 साल के वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में 50% छूट हासिल करने के लिए Haryana रोडवेज के पोर्टल पर अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
किराए में 50% की छूट
बता दें कि वरिष्ठ नागरिक पुरुषों के आवेदन पर परिवार पहचान पत्र पीपीपी का डेटाबेस पात्रता तय करेगी और इसके बाद संबंधित महाप्रबंध की तरफ से रोडवेज की बस में सफर करने के लिए छूट प्राप्त करने वाले पास जारी किए जाएंगे. इस छूट प्राप्त पास को सफर के दौरान कंडक्टर को दिखाना अनिवार्य होगा. जिसके आधार पर संबंधित वरिष्ठ नागरिक के किराए में 50% की छूट टिकट काटते समय दी जाएगी.
हरियाणा राज्य परिवहन के निदेशक 28 मार्च 2023 को जारी आदेश संख्या 534-561/ए3/एसीसी में कहा गया है कि 1 अप्रैल 2023 हरियाणा में वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो उन व्यक्तियों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में हरियाणा क्षेत्र में अन्य राज्यों में संचालित हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में किराए में 50% तक की छूट प्रदान की जाएगी.
ऐसे वरिष्ठ नागरिक के पास हरियाणा के मूल निवासी आयु से संबंधित साक्ष्य कोई आईडी प्रूफ होना अनिवार्य है. संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई करेंगे. जिसकी स्वीकृति परिवार पहचान पत्र डेटाबेस पफेरिफिकेशन होने के बाद संबंधित महा प्रबंध के पास आवेदन पहुंचने पर पात्र वरिष्ठ नागरिक को छूट प्राप्त पास जारी कर दिया जाएगा.
हरियाणा के नागरिकों को मिलेगी सुविधा
बता दे कि बस में सफर करने के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को 50% तक की छूट मिलेगी. 50% तक की छूट के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन पोर्टल पर एक आवेदन करना होगा. आवेदन के वक्त आवेदन करता को साक्ष्य देना होगा जिसमें यह पता लगे कि वरिष्ठ नागरिक की उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच में है.
लोक डाउन लोक डाउन के वक्त बंद कर दी थी छूट
बता दें कि रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को पहले भी छूट मिलती थी, लेकिन लोग डाउन के वक्त में यह छूट बंद कर दी गई थी. अब राज्य परिवहन चंडीगढ़ कार्यालय ने जारी आदेश के बाद फिर से एक बार ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके बाद जीएम कार्यालय से छूट प्राप्त पास जारी कर दिए जाएंगे.