Haryana News : पदमा योजना के तहत युवा उद्यमियों के लिए जारी किया गया 1 हजार करोड़ का फंड.
हरियाणा :- Haryana News, सरकार द्वारा चलाए गए वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट के तहत बनने वाले उत्पादों को प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही सरकार युवा उद्यमियों को इसके लिए तैयार करेगी. इन युवा उद्यमियों के लिए सरकार ने वेंचर कैपिटल फंड जारी करने का निर्णय लिया है. 5 साल के लिए जारी किए गए इस फंड की कीमत लगभग 1 हजार करोड रुपए होगी. इन उद्यमियों को “पदमा योजना (Program To Accelerate Development For MSME Advancement)” के तहत तैयार किया जाएगा.
पदमा योजना पर अधिकारियों का प्रस्तुतीकरण
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पदमा योजना पर अधिकारियों के प्रस्तुतीकरण को देखा. दुष्यंत चौटाला द्वारा इस योजना में सुधार के सुझाव दिए गए. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह युवाओं को स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए 5 सालों तक 200 करोड़ के वेंचर फंड बनाए गए थे, उसी तरह पदमा योजना की तरफ युवाओं को आकर्षित करने के लिए वेंचर कैपिटल फंड जारी किया जाएगा.
पदमा के तहत होगी “One Block One Product” की शुरुआत
मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगे बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जारी पदमा योजना के तहत सरकार द्वारा वन ब्लॉक वन प्रोडक्ट पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल का उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है. जैसा कि हम जानते हैं कि बजट में पदमा योजना के तहत अगले 5 वर्षों के लिए 1 हजार करोड़ का फंड जारी किया गया है. इस योजना के तहत डिजाइनिंग, मार्केटिंग और एक्सपोर्ट प्रमोशन स्कीम जैसे नए इनोवेटिव इंसेंटिव पेश होंगे.