Haryana New Elevated Road : हरियाणा के इस शहर में बनने जा रहा है नया एलिवेटेड रोड, शहर के ऊपर से निकल जाएगा सारा ट्रैफिक
हिसार :- New Elevated Road हरियाणा के हिसार जिले को बैंक टू बैंक और दो बड़े प्रोजेक्ट का तोहफा मिला है. इंदु प्रोजेक्ट पर लगभग 80 करोड़ रुपए खर्च होने वाले है. कुछ समय पहले ही जहां तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड के बाईपास की मंजूरी दी थी. वही हिसार शहर के लिए पीडब्ल्यूडी का एक आलीशान रेस्ट हाउस और विभाग का छह मंजिला ऑफिस भी मंजूर कराने में सफल हुए हैं वहीं अब एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी चल रही है.
अब नहीं लगेगा जाम
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इससे पहले पिछले वर्ष हिसार जिले के लिए लगभग 723 करोड़ की लागत से बनने वाला एलिवेटेड रोड का प्रोसेस भी मंजूरी दे चुके थे जो लोग जहर का जाम से मुक्ति दिलाने में बहुत बड़ा भागीदार रहा है.
डीपीआर तैयार एलिवेटेड रोड के लिए
शहर के बीचो-बीच हिसार, दिल्ली,सिरसा रोड पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा 8.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जायेगा. यह रोड जिंदल फैक्ट्री के पास फ्लाईओवर तक बनाया जाएगा. रास्ते में आने वाले बस स्टैंड, सेक्टर 14, पुलिस लाइन एरिया, नागोरी गेट ,अर्बन स्टैंड, सेक्टर 9-11 क्षेत्रों में लोगों का वाहनों के जाम से राहत मिलने वाली है, इस एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार हो चुकी है.
मिर्जापुर रोड कब बनेगा फोर लाइन बाईपास
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस साल की शुरुआत में ही शहर के गांव तलवंडी राणा से मिर्जापुर रोड तक फोरलेन बाईपास को बनाने का आदेश दिया है.और 153 करोड रुपए भी जारी कर चुके हैं.जिन किसानों की जमीन इस बाईपास के बीच में आ रही थी उनको जमीन की राशि मिलने का रास्ता खुल गया है.
अब होगा हिसार का विकास
उप मुख्यमंत्री द्वारा हिसार शहर को विकसित करने के सौंदर्य करण करने की दिशा में करवाए जा रहे प्रयासों को बहुत सहायता मिलेगी. वर्ष 2023 के आगमन पर हिसार शहर के 5-Star रेस्ट हाउस और विभाग 6 मंजिला ऑफिस की भी प्रशासनिक मंजूरी तुरंत दिलवा दी.इसमें रेस्ट हाउस पर 60 करोड़ और निर्माण सदन पर ₹19 से अधिक रुपए खर्च होंगे. उपमुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू करने के आदेश दिए हैं.