हरियाणा न्यूज

Haryana Me Barish: हरियाणा में फिर होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Haryana Weather Update हरियाणा में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर के प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. यहां जानें मौसम का हाल….

हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान होते हुए पंजाब के एक टर्फ ऊपर यानी एक हिस्से में तापमान का अधिक दबाव होते हुए एक स्थिति पैदा हो रही हैं.

वहीं, औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब जैसलमेर उदयपुर रतनलाल से होकर गुजरात की तरफ देखा जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर दबाव क्षेत्र का केंद्र और पश्चिम बंगाल से सटे उत्तरी ओडिशा तट और वहां से दक्षिणी पूर्व की और पूर्व मध्य खड़ी तक फैला हुआ नजर आ रहा है.

See also  Success Story: हरियाणा के किसान की बेटी हिमानी बनी जज, न्यायिक सेवा में हासिल किया 6वां रैंक

गुजरात तक पहुंचने के बावजूद भी मानसून उत्तरी इलाकों पर अपना असर दिख रहा है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में घने बादल देखे जा रहे हैं. वहीं, बीते दिन चंडीगढ़ में अचानक छाए बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी गई थी.

हरियाणा में बारिश की संभावना

आने वाले 7 दिनों के दौरान हरियाणा के अधिकांश जिलों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आने वाली 22 सितंबर को एक बार फिर तेज हवाओं के साथ गरज देखी जा सकती है. इसका असर पंजाब में ज्यादा देखने को मिलेगा.

पंजाब से होते हुए यह पंजाब से सटे हरियाणा के कुछ इलाकों को प्रभावित कर सकता है, जिसमें हरियाणा के पश्चिमी और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में देखने को मिलेगा.

See also  Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, अब हरियाणा के गाय भैस रखने वालो को मिलेंगे इतने रुपए

इन क्षेत्रों में सिरसा, फतेहाबाद, रोहतक, जींद भिवानी चरखी दादरी जैसे इलाके आते हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहने वाला है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button