हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आंदोलन या आपात स्थिति में ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को मिलेगा खाना
चंडीगढ़ :- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है. विज के इस फैसले से अब वीआइपी ड्यूटी, आंदोलन या किसी आपात स्थिति में घंटों सड़कों पर खड़े होकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने गृह विभाग को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि जहां भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए, उन्हें वैसा ही भोजन उपलब्ध कराया जाए.
घंटों भूखे-प्यासे ड्यूटी पर रहने को मजबूर
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अक्सर ऐसे हालात देखने को मिलते हैं कि पुलिसकर्मियों को न तो कुछ खाने को मिलता है और न ही पीने को। घंटों भूखे-प्यासे ड्यूटी पर रहने को मजबूर हैं, लेकिन विज के इस फैसले के बाद पुलिसकर्मियों की इस परेशानी से निजात मिलने वाली है.
पुलिसकर्मियों को लेकर सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस कर्मियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जो भी अधोसंरचना की जरूरत होगी, वह सब मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिफिन खरीदने से लेकर डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाली वैन तक सब कुछ उपलब्ध कराया जाएगा। पुलिसकर्मियों को लेकर सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम काफी अहम माना जा सकता है। इससे पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी।
मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किया है कि विभाग ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को मौके पर ही भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे और इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की जाए. लिया।