HBSE: हरियाणा शिक्षा बोर्ड का नया आदेश, बच्चो के नाम लिखने के लिए अब घर घर घूमेंगे सरकारी स्कूल के अध्यापक
फतेहाबाद:-HBSE, हरियाणा सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है. बच्चों की शिक्षा पहले से और अच्छी बनाने के प्रयास में सरकार नई नई स्कीम ला रही है.पिछले कुछ सालों मैं प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई है. क्योंकि अधिकतर बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तरफ बढ़ रहे हैं. जबकि कुछ विद्यार्थियों ने स्कूल आना ही बंद कर दिया है.जिस कारण सभी कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या कम हो गई है सरकारी प्रयास में लगी हुई है .स्कूलों में पढ़ने वाले सभी कक्षाओं के बच्चे संख्या बढ़ाई जा सके.
बच्चों की संख्या सरकारी विद्यालय में बढ़ाएं
सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार अध्यापकों ने अपनी तरफ से प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने का प्रयास शुरू कर दिए गए है. बच्चों के दाखिले के लिए सरकारी अध्यापकों को अनेक प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है. और पुरे गांव मे पंपलेट बटवा जा रहे हैं.और अध्यापक स्वयं ही घर-घर जाकर अभिभावकों से बातचीत कर रहे हैं .अध्यापकों के लिए प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाना एक चुनौती का विषय बन गया है .इसके साथ ही अतः बच्चों का दाखिला ऑनलाइन तरीके से करना होगा. जिससे यह पता चल सके कि इस बार किस किस विद्यार्थी के द्वारा स्कूल में नया एडमिशन लिया गया है.और अबकी बार शैक्षणिक सत्र के बच्चे की किताबें भी स्कूल में पहुंच गई है.
बच्चों की संख्या 2022-23 में
कक्षा संख्या
पहली कक्षा 4745
दूसरी कक्षा 10350
तीसरी कक्षा 10250
चौथी कक्षा 10152
पांचवी कक्षा 10642
छठी कक्षा 11015
7वीं कक्षा 10691
8वीं कक्षा 9834
9वी कक्षा 10952
10वीं कक्षा 8025
11वीं कक्षा 7510
12वीं कक्षा 7806
अध्यापक स्वयं घर-घर जाकर करेंगे बात
फतेहाबाद जिले में शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार ने सभी स्कूलों के अध्यापकों को आदेश जारी कर दिए हैं कि उन्होंने कहा है कि पहली कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाए .और जो भी बीच में ड्रॉप आउट कर चुके हैं.उनके पैरंट्स से बातचीत करें और वापिस स्कूल में जल्द से जल्द दाखिला करवाए.