हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 9वीं-11वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की, जानें Exam शेड्यूल
चंडीगढ़:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है। फरवरी माह में परीक्षाएं शुरू होंगी। डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। शेड्यूल जारी नहीं होने के कारण छात्र भी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिससे छात्र परीक्षा देने के लिए अभी से मेहनत करना शुरू कर देंगे।
डेट शीट डाउनलोड करने में कोई दिक्कत नहीं होगी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बताया कि स्कूल स्तर पर कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट www. bseh.org.in पर उपलब्ध है। छात्र वेबसाइट पर जाकर आसानी से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
यह है परीक्षाओं का शेड्यूल
उन्होंने आगे बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेंगी. ऐसे में 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होकर 22 मार्च तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होंगी। इन्हें लेकर बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है।