Haryana 134a Admission 2024: चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में दाखिलों का शेड्यूल घोषित, यहाँ से देखे पूरी जानकारी
चंडीगढ़ :- हरियाणा में गरीब बच्चों को Free शिक्षा मुहैया करवाने के लिए नियम 134a Admission 202 को – खत्म कर मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग ) योजना लाने वाली हरियाणा सरकार ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए अभी से दाखिले की Process को शुरू कर दिया है. चिराग योजना के तहत तीसरी से बारहवीं कक्षा तक गरीब मेधावी को दाखिला देने के इच्छुक मान्यता प्राप्त विद्यालय 31 जनवरी तक विभाग की Website पर अपनी सहमति प्रदान कर सकते हैं.
आर्थिक तंगी नहीं बनेगी रास्ते का रोड़ा
बच्चों की फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा. हरियाणा सरकार ने गरीब जरूरतमंद होनहारों को राहत प्रदान की है. अब आर्थिक तंगी उनके शिक्षा की राह में कोई परेशानी उत्पन्न नहीं करेगी. यह बच्चे भी प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन ले पाएंगे, इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
गरीब बच्चे भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन लेकर कर पाएंगे सपने पूरे
शिक्षा विभाग की तरफ से 134a की जगह चिराग योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना में एक लाख 80 हजार रुपये से कम Income वाले परिवारों के विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा. इस योजना के तहत गरीब बच्चे भी Private School में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई कर पाएंगे.