Gurugram News: विकाश की पटरी पर दौड़ रहा हरियाणा, अब इन 2 जिलों के बिच चलेगी मेट्रो
गुरुग्राम:- पीएम गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत Gurugram Huda सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच में 28.5 किलोमीटर लंबा मेट्रो परियोजना को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने जारी कर दिया है. बस अब यह परियोजना सरकार की मंजूरी के लिए रुका हुआ है. यह इसका अंतिम चरण है. मंजूरी मिलते ही यह बनना स्टार्ट हो जाएगा. हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए रोजांग ला चोक द्वारका सेक्टर 21 गुरुग्राम तक एक मेट्रो रेल परियोजना केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के पास भेज दी गई है. इस पर नवंबर 2022 में एमओयू भी हुआ था.
बजट में की गई थी घोषणा
शुक्रवार को संजीव कौशल ने हरियाणा मांस रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल की 52 की समीक्षा बैठक में राज्य में संचालित की जाने वाली मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी. इस साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मेट्रो की तीन नई परियोजनाओं की घोषणा की है.
कहां से कहां तक होने वाला है रूट
सबसे पहले इसमें रेजांगला चौक से स्टार्ट होगी और नई दिल्ली वाया द्वारका सेक्टर 21 तक 8 किलोमीटर लंबी परियोजना बनाई हुई है. ग्लोबल सिटी गुड़गांव मानेसर के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक मेट्रो पहुंचेगी. यह 35 किलोमीटर लंबा होगा. यह खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. हरियाणा ऑर्बिटल रेल नेटवर्क और कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए दक्षिण पेरीफेरल रोड से बहादुरगढ़ असौदा वाया पंचगांव मेट्रो लिंग को 8.2 किलोमीटर तक विस्तार मिल जाएगा.
फरीदाबाद वह गुरुग्राम के बीच मेट्रो पर विचार
संजीव कौशल ने जानकारी दी कि नेशनल हाईवे के साथ-साथ फरीदाबाद व गुरुग्राम के बीच डबल डेकर मेट्रो कनेक्टिविटी बनाने पर विचार हो रहा है. सराय काले खां शाहजहांपुर नीमराना बहरोर व सराय काले खां-पानीपत तक आरआरटीएस कॉरिडोर की डीपीआर की मंजूरी के लिए भेज दिया है.