Green Wall Gurugram : पानीपत से पोरबंदुर तक बनने जा रही है 1400 किलोमीटर ग्रीन लाइन, 2030 तक पूरी होगी परियोजना
गुरुग्राम :- Green Wall, विश्व का तीसरा सबसे बड़ा मानव द्वारा बनाया गया जंगल, थार के मरुस्थल के विस्तार को रोकने के लिए विकसित किया जा रहा है. इसकी लंबाई अरावली पर्वत श्रंखला से दोगुनी होने वाली है. देश के 3 राज्यों से होकर यह ग्रीन वॉल गुजरेगी. शनिवार को केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने एक पीपल का पौधा लगाकर गुरुग्राम के गांव टिकली से हरित दीवार निर्माण का प्रारंभ कर दिया है.
Green Wall
1400 किलोमीटर लंबी और 5 किलोमीटर चौड़ी यह ग्रीन वॉल गुजरात के पोरबंदर से लेकर हरियाणा के पानीपत तक बनाई जाएगी. इसका पूरा किया जाने का लक्ष्य 2030 तक रखा गया है. हरियाणा में यह दीवार गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ से होकर निकलेगी
Aravali
दक्षिण हरियाणा में स्थित अरावली पर्वतमाला के पहले के स्वरूप में लौटने की उम्मीद इसके निर्माण से की जा रही है. विश्व वानिकी दिवस को लेकर जा रही गतिविधियों के चलते अरावली पर्वत श्रृंखला में हरियाली एवं जल संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र ने हरियाणा सरकार के सहयोग एवं 7 से अरावली ग्रीन वॉल परियोजना का प्रारंभ किया है.