Spice Jet एयरलाइन की तरफ से शानदार ऑफर, केवल 799 में कर सकते हैं फ्लाइट बुक, आप भी बेठ सकेंगे फ्लाइट में
नई दिल्ली :- अगर आपका भी हवाई सफर करने का Plan बन रहा है तो घरेलू एयरलाइन कंपनी Spice Jet आपके लिए एक बहुत ही अच्छा Offer लेकर आई है. जिसमें आप करीब ₹799 में हवाई Ticket Book कर सकते हैं. कंपनी Republic Day सेल में यह ऑफर लेकर आई है जिसमे आप बहुत ही कम पैसो में घूम सकेंगे Flight में, 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्यादातर घरेलू एयरलाइन सस्ते में टिकट बुकिंग का मौका देती है. कंपनी ने सोशल मिडिया क द्वारा हमे ये इनफार्मेशन दी है.
स्पाइसजेट Airline ने किया ट्वीट
स्पाइसजेट ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि 26 जनवरी सेल के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाइए. अब आप सिर्फ 799 रुपए में अपना हवाई टिकट बुक करवा सकते हैं. कंपनी घरेलू फ्लाइट्स पर लगभग 26 फ़ीसदी तक की छूट दे रही है. आप भी जल्दी से करिये Ticket Book.
कब से कब तक करवा सकते हैं टिकट बुक
24 जनवरी से लेकर 29 जनवरी 2023 तक अपनी टिकट को बुक करवा सकते हैं. इसके साथ ही अगर ट्रैवल करने की बात करें तो आप सितंबर 2023 तक की यात्रा के लिए Booking करवा सकते हैं.
सुविधा शुल्क पर भी मिल रही है छूट
अगर आप 24 जनवरी से 29 जनवरी के बीच में फ्लाइट बुक करते हैं तो आपको 26 फीसद की छूट मिलेगी, इसके साथ ही सुविधा शुल्क पर भी 26 फीसदी की छूट अलग से दी जाएगी. आपको बहुत ही कम पैसे में फ्लाइट में घुमने का मोका मिल रहा है.
किन-किन शहरों के लिए करा सकते हैं बुकिंग
अगर आपको भी आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अमृतसर, औरंगाबाद, बाग डोरा, बेंगलुरु, भावनगर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोवा, देहरादून, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर, हैदराबाद, जयपुर, जैसलमेर, समेत 68 राज्यों के लिए टिकट बुक करवानी है तो आप अभी बुकिंग करवा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Official लिंक https://www.spicejet.com/ पर विजिट कर
कैसे करनी होगी टिकट की बुकिंग ?
घरेलू एयरलाइन के मुताबिक यह सेल स्पाइसजेट की तरफ से जारी की गई है. स्पाइसजेट के सभी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, Website, मोबाइल एप और ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट उपलब्ध होगी. इसके अलावा किराए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे.