Gold Silver News: अब ऐप से पता करे सोने में कितनी शुद्धता है, जाने आज के सोने चांदी के रेट
Gold Silver News :- आज 23 जनवरी को भारत मैं 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹57060 पर कारोबार कर रहा है 1 किलोग्राम चांदी को खरीदने और बेचने में 72300 रुपए का खर्च आता है. पीली धातु का मूल्य राज्य करो उत्पाद शुल्क और निर्माण लागत कैसे कारकों के कारण बदलता है.
मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52250 रुपए है. नई दिल्ली में इतनी ही मात्रा में पीली धातु की कीमत ₹52400 है चेन्नई में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत ₹53200 है.
24 कैरेट सोने के रेट के हिसाब से कोलकाता और मुंबई में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹57060 है. 24 कैरेट शुद्धता की समान मात्रा की कीमत चेन्नई में ₹58040 और राष्ट्रीय राजधानी में 57210 रुपये है.
सोने की ताजा कीमत जानने का तरीका : सोने की कुदरा धाम जाने के लिए आप 8955664433 पर मिस कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर सिम कॉल देने के लिए कुछ देर बाद एसएमएस के जरिए आपको रेट मिलता है. इसके साथ ही लगातार अपडेट या जानकारी के लिए ऑफिसर ऑफिसर वेबसाइट पर पता कर सकते हैं.
सोने की शुद्धता का पता कैसे करें : अगर आप भी सोने की शुद्धता पूछना चाहते हैं तो उसके लिए सरकार ने एक ऐप बनाया है. ग्राहक बीआईएस के रप में इस्तेमाल कर सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल आपने सिर्फ सोने की शुद्धता जांचने के लिए बल्कि उसकी शिकायत दर्ज करने के लिए भी कर सकते हैं.