Gir Cow : 50 से 80 लीटर दूध देती है इस नस्ल की गाय, कम समय में बना देगी लखपति
हरियाणा :- Gir Cow, इन नस्ल की गाय कम से कम 50 से 80 लीटर के बीच दूध देती है.जो आपको लखपति बना सकती है. भारत में वर्तमान में देसी डेरी फार्मिंग और पशुपालन का व्यवसाय तेजी से फैल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों की आमदनी का यह एक बढ़िया स्त्रोत होता है. देश में एक गाय की ऐसी नस्ल है जो एक दिन में 50 से 80 लीटर के बीच दूध देती है .सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की पूरी जानकारी आपको हमारी इस न्यूज़ के द्वारा मिलेंगी. जिससे आप आसानी से लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं.
लखपति बनना चाहते हैं
यदि आप भी कम समय मे लखपति बनना चाहते हैं तो आप इस गाय को पाल कर लखपति बन सकते हैं.इस नस्ल की गाय सबसे ज्यादा दूध देती है.जिसका नाम गिर होता है. इस नस्ल की गाय की कीमत बहुत अधिक होती है. यदि इस नस्ल की गाय का दूध किसी भी बीमार व्यक्ति को पिलाया जाए तो वह जल्द से जल्द हष्ट पुष्ट हो जाता है .इसका दूध छोटे बच्चों की सेहत के लिए अच्छा होता है. आज हम आपको बताएंगे कि गिर नस्ल कैसी होती है.और इस नस्ल का कैसे पालन कर सकते हैं. गिर गया को कम समय में लागत मैं मालामाल बना सकती है.
कैसे पहचाना जा सकता है गिर नस्ल की गाय को
यह गाय अधिक धूप में रहना पसंद नहीं करती है. यह गाय के कान लंबे और बड़े होते हैं इस गाय का रंग सफेद, गहरा लाल या फिर भूरे रंग के धब्बे के साथ गहरी लाल की होती है .इस नस्ल की गाय का शटर ढीला-डाला और उसकी खाल लटकी हुई होती है.
जानिए इस गाय का चारा क्या होता है
गिर नस्ल की गाय के चारे पर ही उसके दूध की मात्रा और उसकी गुणवत्ता निर्भर करती है. इस गाय को चारे में मक्का, बाजरा ,गेहूं ,जो ,चावल ,सरसो, अलसी मक्के की तैयार खुटार आदि का सेवन करती है गिर गाय नस्ल से आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप डेयरी फार्मिंग करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं.