Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा न्यूज

Gir Cow : 50 से 80 लीटर दूध देती है इस नस्ल की गाय, कम समय में बना देगी लखपति

हरियाणा :- Gir Cow, इन नस्ल की गाय कम से कम 50 से 80 लीटर के बीच दूध देती है.जो आपको लखपति बना सकती है. भारत में वर्तमान में देसी डेरी फार्मिंग और पशुपालन का व्यवसाय तेजी से फैल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों की आमदनी का यह एक बढ़िया स्त्रोत होता है. देश में एक गाय की ऐसी नस्ल है जो एक दिन में 50 से 80 लीटर के बीच दूध देती है .सबसे ज्यादा दूध देने वाली गाय की पूरी जानकारी आपको हमारी इस न्यूज़ के द्वारा मिलेंगी. जिससे आप आसानी से लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हैं.

लखपति बनना चाहते हैं

लखपति बनना चाहते हैं

यदि आप भी कम समय मे लखपति बनना चाहते हैं तो आप इस गाय को पाल कर लखपति बन सकते हैं.इस नस्ल की गाय सबसे ज्यादा दूध देती है.जिसका नाम गिर होता है. इस नस्ल की गाय की कीमत बहुत अधिक होती है. यदि इस नस्ल की गाय का दूध किसी भी बीमार व्यक्ति को पिलाया जाए तो वह जल्द से जल्द हष्ट पुष्ट हो जाता है .इसका दूध छोटे बच्चों की सेहत के लिए अच्छा होता है. आज हम आपको बताएंगे कि गिर नस्ल कैसी होती है.और इस नस्ल का कैसे पालन कर सकते हैं. गिर गया को कम समय में लागत मैं मालामाल बना सकती है.

कैसे पहचाना जा सकता है गिर नस्ल की गाय को

यह गाय अधिक धूप में रहना पसंद नहीं करती है. यह गाय के कान लंबे और बड़े होते हैं इस गाय का रंग सफेद, गहरा लाल या फिर भूरे रंग के धब्बे के साथ गहरी लाल की होती है .इस नस्ल की गाय का शटर ढीला-डाला और उसकी खाल लटकी हुई होती है.

जानिए इस गाय का चारा क्या होता है

गिर नस्ल की गाय के चारे पर ही उसके दूध की मात्रा और उसकी गुणवत्ता निर्भर करती है. इस गाय को चारे में मक्का, बाजरा ,गेहूं ,जो ,चावल ,सरसो, अलसी मक्के की तैयार खुटार आदि का सेवन करती है गिर गाय नस्ल से आप भी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप डेयरी फार्मिंग करके भी लाखों रुपए कमा सकते हैं.

Kapil Singh

नमस्कार मेरा नाम कापिल सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने CBLU आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं लाइफस्टाइल,मौसम, योजना और गैजेट से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button