Hero लॉन्च करने वाला है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 240 किमी, बार बार चार्ज करने का झंझट खत्म

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों की वजह से मार्किट में इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन कुछ कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बहुत ज्यादा रखी है। ग्राहकों की जरुरत को देखते हुए देश के सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है।
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक Splendor का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने को तैयार है। इसके लिए कम्पनी बाइक में दो अलग अलग बैटरी पैक देने जा रही है। एक तो 4kwh का बैटरी पैक होगा दूसरा 8kwh के बैटरी पैक के साथ होगा।
बाइक को दमदार बनाने के लिए कंपनी इसमें 9kW पॉवर की मोटर दे रही है। बाइक के लिए महाराष्ट्र स्थित GOGOA1 कम्पनी इलेक्ट्रिक किट तैयार करती है। और यही कंपनी Electric Hero स्प्लेंडर के लिए किट तैयार कर रही है। इसकी खास बात ये है कि इस बहुत देर तक चार्जिंग पर लगाने की जरुरत नहीं होगी।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर में 4kwh क्षमता का एक फिक्स्ड बैटरी पैक दिया है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस दे रही है, जिससे 2kWh की एक बैटरी पैक और लगा सकते हैं। ऐसा करने से बाइक की रेंज में 50% तक इज़ाफ़ा हो सकता है।
इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर में 4kwh क्षमता की बैटरी पैक से 120 किमी की रेंज और 6kwh के बैटरी पैक के साथ आपको 180 किमी का रेंज मिलेगी। यदि आप 8kwh बैटरी पैक को चुनते है तो आपको 240 किमी की रेंज मिलेगी।