
Free Flight Tickets: यहाँ से सस्ती टिकट कही और मिलने पर कंपनी दे रही फ्री फ्लाइट टिकट, जाने मामला
नई दिल्ली:- Flight की टिकट बुक करते समय सबसे बड़ा व पहला सवाल यह होता है कि किस प्लेटफार्म से टिकट बुक करने पर बेस्ट प्राइस प्राप्त होता हो. और सस्ते में ही टिकट बुक किया जा सके .अब गूगल के द्वारा यह कार्य आसान कर दिया गया. गूगल फ्लाइट प्लेटफार्म की मदद के साथ आप सबसे सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है . कंपनी के द्वारा इसी मदद से बुकिंग करने वालों को सस्ती फ्लाइट की गारंटी दी है. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
गर्मियों की छुट्टी देखते हुए दिया ऑफर
गूगल के द्वारा दिया गया यह तोहफा गर्मियों की छुट्टियों में ही कई सफर करने वाले को बहुत ही पसंद आएगा. कंपनी अपने यूजर्स को लो Flight प्राइस गारंटी दे रही है. गूगल का कहना यह भी है कि यह सबसे सस्ते में फ्लाइट बुक करने का विकल्प दे रही है. गूगल का कहना यह भी है कि यदि किसी और प्लेटफार्म से आपको गूगल से कम दाम पर फ्लाइट की टिकट बुक प्राप्त होती है. तो गूगल आपको आपके पैसे वापस कर देगी.
गूगल से मिलेंगे सस्ते टिकट
अगर आप कही के लिए टिकट बुक करते है तो गूगल आप को सबसे कम दाम वाली टिकट दिखाती है .इसके अलावा प्लेटफार्म बताता है कि किसी जगह के लिए फ्लाइट की मौजूदा कीमत, समय, सामान्य या ज्यादा है. ये खबर आप haryananewstoday.com पर पढ़ रहे है. गूगल के द्वारा अब नया प्राइस गारंटी बेसिन दिखाया जाएगा. जिसके साथ ही सस्ती फ्लाइट की गारंटी भी दी जाएगी.
यात्रियों को मिलेगा अधिक फायदा
गूगल के द्वारा इस पायलट प्रोग्राम की शुरुआत अमेरिका से की गई है. और शुरू में केवल अमेरिका ही इसका लाभ उठा पाता था. गूगल ने बताया है कि किसी भी अमेरिकी एयरपोर्ट में आने या वहां से उड़ान भरने वाली जो फ्लाइट है उसे बुक ऑन गूगल के जरिए आप बुक कर सकते हैं उन पर नए केपेन का फायदा मिलेगा. हालांकि किसी भी थर्ड पार्टी प्लेटफार्म पर जाने के बाद बुक की गई फ्लाइट के लिए यह ऑफर लागू नहीं किया गया है. आने वाले समय के साथ-साथ इस सेवा का विस्तार भारत के साथ अन्य कई देशों में होने वाला है