किसानो को जल्द ही मिलने वालीं बड़ी खुशखबरी ,गन्ने के रेट में होनी वाली है इतनी बढ़ोतरी
चंडीगढ़ :- गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों की तरफ से आंदोलन किया जा रहा है. इसी बीच सरकार की समीक्षा कमेटी ने इस मामले पर अपनी राय तैयार कर ली है. जल्द ही कमेटी की तरफ से Report CM मनोहर लाल खट्टर को सौंपी जाएगी. बता दें कि कमेटी ने गन्ने का रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि Government की तरफ से जल्द ही गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है. इस Report के आधार पर मूल्य बढ़ाने पर Last Decision सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से लिया जाएगा. जो जल्द ही लेने वाले है किसान भाई क लिए खुशखबरी आने वाली है.
जल्द सीएम को सौंपी जाने वाली है रिपोर्ट
पंजाब में गन्ने का मूल्य 380 रूपये प्रति क्विंटल है, जबकि हरियाणा में 362 रूपये प्रति क्विंटल है. इससे पहले भी कमेटी की तरफ से इस मामले में एक बैठक ली जा चुकी है. बैठक के बाद कृषि मंत्री ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि कमेटी ने सभी सुझावों पर विचार करके अपनी राय बना ली है. जल्द ही यह Report सीएम मनोहर लाल खट्टर को सौंप दी जाएगी. इस Meeting में विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक रामकरण काला, विधायक प्रवीण डागर आदि अन्य उपस्थित रहे.
गन्ने की रेट में की जाएगी बढ़ोतरी
कृषि मंत्री जेपी दलाल की अध्यक्षता में कल हरियाणा निवास में गन्ना मूल्य समीक्षा कमेटी की Meeting हुई. इस Meeting में पेराई सीजन 2022- 23 के लिए गन्ने के Price पर मंथन किया गया. यह Meeting करीब 2 घंटे तक चली, इसमें गन्ने की लागत और Market में चीनी के मूल्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में मौजूद अधिकतर सदस्यों ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर Punjab से अधिक करने की सिफारिश की. आप सभी को जल्द ही CM मनोहर लाल खटर देने वाले है बड़ी खुशखबरी.