Join Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
दिल्ली

Express-Way: ये है भारत का सबसे चौड़ा एक्सप्रेस वे, एक साथ चलती है 14 लाइन, बाइक से भी कर सकते है सफर

नई दिल्ली:-Express-Way, देशभर में बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए तेजी से Express-Way बनाए जा रहे हैं . देश का सबसे लंबा Express-Way दिल्ली और मुंबई के बीच बनाया जा रहा है और इसके पहले दिल्ली से दौसा तक को पब्लिक के लिए खोल दिया गया है . देशभर में हर Express-Way अपनी लंबाई और चौड़ाई जैसी अलग-अलग खास बातो को लेकर चर्चा में है. क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे चौड़ा Express-Way कहां है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ Express-Way देश का सबसे चौड़ा Express-Way है. इसमें कुल 14 Lane हैं. इसमें 6 Express-Lane हैं जो मध्य में हैं और उसके दोनों और चार-चार Local Lane हैं जिनका काम स्थानीय Traffic को संभालना है.

Express-Way

दिल्ली से मेरठ

इस प्रोजेक्ट को साल 2006 में मंजूरी मिली थी .और यह साल 2021 में पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. पहले जहा से दिल्ली से मेरठ पहुंचने में 2½ घंटे का समय लगता था. दिल्ली में ये Express-Way निजामुद्दीन के पास से शुरू होता है. इस Express-Way की मदद से Delhi से Haridwar और Dehradun का सफर भी काफी सरलता व आराम से और कम समय में पूरा किया जा सकता है.

क्या है इसकी मुख्य खासियत

यह Express-Way पर कोई Signal नहीं है. इसके दोनों तरफ सूंदर गार्डन विकसित किए गए हैं. इस पर क़ुतुब मीनार और अशोक स्तंभ के स्मारक चिह्न लगे हुए है . इस पर साइकल लेकर भी चला जा सकता है क्योंकि दोनों और 2½ Miter के साइकल ट्रैक दिए गए हैं. इस Express-Way पर लगाई गई लाइटें Solar Energy से रोशन होती है. इससे बिजली की काफी बचत होती है. इस पर दस आपातकालीन कॉल बूथ लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम को संदेश मिलने के दस मिनट के अंदर पहुंच जाएगी.

इसका निर्माण 4 चरणों में हुआ है

लगभग 8346 करोड़ रुपये की लागत से बने दिल्ली-मेरठ Express Way का निर्माण चार चरणों में किया गया. इसकी कुल लंबाई 82 KM है. इसमें से 60 KM Express-Way और 20 KM High-Way है. इसका पहला चरण निजामुद्दीन से UP गेट, दूसरा चरण, UP गेट से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ और चौथा चरण डासना से मेरठ तक है.

Kapil Singh

नमस्कार मेरा नाम कापिल सिंह है. मैं 2023 से हरियाणा न्यूज़ टुडे पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रहा हूं. मैंने CBLU आर्ट्स से बी ए की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं लाइफस्टाइल,मौसम, योजना और गैजेट से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुँचाता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button